बसपा नेता की हत्या में शामिल ‘बाबा’ गिरफ्तार

0

पुलिस ने शनिवार को खुद को बाबा बताने वाले एक शख्स को 2013 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता दीपक भारद्वाज की हत्या में शामिल होने के आरोप में गाजियाबाद जिले में गिरफ्तार किया है। वह चार साल से फरार था।

गाजियाबाद के एसएसपी एच.एन. सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महेंद्र नाथ उर्फ बाबा प्रतिभानंद के सिर पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था। उसे शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक (शहर) आकाश तोमर के नेतृत्व में एक टीम ने यहां रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

read more :  अब बिहार की जनता को क्या जवाब दोगे नीतीश बाबू’ : पप्पू यादव

प्रतिभानंद को पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी

पुलिस ने महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले प्रतिभानंद की मौजूदगी की सूचना पर उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसके पास से .32 बोर का एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुआ है।

प्रतिभानंद को पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी

प्रतिभानंद ने स्वीकार किया कि मंदिर में आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने के दौरान वह वकील बलजीत सहरावत के संपर्क में आया, जिनके जरिए उसकी पहचान भारद्वाज के छोटे बेटे नितेश से हुई। उसकी (नितेश) और उसकी मां के रिश्ते भारद्वाज के साथ अच्छे नहीं थे और उन लोगों ने भारद्वाज की हत्या करने के लिए प्रतिभानंद को पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी।

मोटरबाइक सवार दो-तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई

हथियार और अन्य सामान जैसे-हमलावरों के लिए वाहन खरीदने के लिए 50 लाख रुपये एडवांस में दिए गए। प्रतिभानंद ने भारद्वाज की हत्या को अंजाम देने के लिए अपने ड्राइवर पुरुषोत्तम राणा और अन्य को साथ मिला लिया। भारद्वाज की 26 मार्च 2013 को गुरुग्राम के टोल प्लाजा के पास 34 एकड़ में फैले उनके (भारद्वाज के) नितेश कुंज फार्महाउस में मोटरबाइक सवार दो-तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई।

भारद्वाज दिल्ली में सबसे अमीर उम्मीदवार थे

कथित बाबा ने पुलिस को बताया कि भारद्वाज की हत्या करने के लिए इसलिए राजी हो गया था, ताकि उसे पर्याप्त धन मिल सके और वह हरिद्वार में एक आश्रम की स्थापना करने और एक ‘मठ’ का संचालन करने के अपने बचपन के सपने को साकार कर सके।

साल 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके भारद्वाज दिल्ली में सबसे अमीर उम्मीदवार थे, जिन्होंने 600 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More