देश की जनता सुनेगी आज 38वीं बार मोदी के ‘मन की बात’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को 38वीं बार देश की जनता से मन की बात करेंगे। गुजरात असेंबली इलेक्शन से पहले बीजेपी ने इसके लिए खासी तैयारी की है। बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश के पोलिंग बूथ लेवल पर जाएंगे। बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह भी दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी नेताओं के साथ पीएम के मन की बात सुनेंगे। बीजेपी 26 नवंबर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है। 50 हजार पोलिंग बूथों को लेकर नई स्ट्रैटजी बनाई गई है। इसके लिए स्लोगन दिया गया है- मन की बात, चाय के साथ। जानकारी के मुताबिक कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
Also Read: 100 साल में पहली बार, लखनऊ चुनेगा पहली महिला मेयर प्रत्याशी
मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई…
शनिवार को मोदी ने ट्वीट किया, ”जानकर खुशी हुई कि गुजरात में बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ लेवल पर जाकर सबके साथ मन की बात सुनेंगे। ”नरेंद्र मोदी 27 और 29 नवंबर को गुजरात में रहेंगे। इन दो दिनों में वो 8 रैलियां करेंगे। गुजरात में पार्टी के इंचार्ज भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
Also Read: 26/11 मुंबई हमले में शहीद तुकाराम के परिवार को अभी भी ‘तुकाराम’ के वापसी का इंतज़ार
मोदी करेगें इन जगहों में रैलियां
भूपेंद यादव के मुताबिक, मोदी 27 नवंबर को सुबह गुजरात पहुंचेंगे। इसके बाद उनकी रैलियों और सभाओं का सिलसिला शुरू होगा। प्रधानमंत्री 27 नवंबर को कच्छ के भुज, राजकोट के जसदण, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में रैली करेंगे। 29 नवंबर को मोदी सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताणा और नवसारी में सभाएं करेंगे। इन सभी इलाकों में 9 दिसंबर के पहले फेज में वोटिंग होनी है। यादव ने कहा- मोदी की रैलियों को ऐसी जगहों पर रखा गया है जहां आसपास की 6 सीटों के लोग पहुंच सकें।
Also Read: जेल विभाग का आमदनी का नया तरीका, जेल में खुलेगा पेट्रोल पंप
मन की बात चाय के साथ
मोदी के गुजरात दौरे के एक दिन पहले यानी 26 नवंबर को ही बीजेपी ऑफिशियली अपना इलेक्शन कैंपेन लॉन्च कर देगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां भी कर ली हैं। 26 नवंबर को बीजेपी 50 हजार बूथों पर ‘मन की बात-चाय के साथ’ प्रोग्राम करेगी। ये प्रोग्राम सुबह किया जाएगा और इसमें पार्टी नेता चाय के साथ जनता से चर्चा करेंगे। फर्स्ट फेज में 89 सीटें हैं और इनके लिए 9 दिसंबर को वोटिंग होगी। भूपेंद्र यादव के मुताबिक पहले फेज के लिए जो स्टार कैंपेनर की लिस्ट तैयार की गई है, उसमें बड़े नेता शामिल हैं। इनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, उमा भारती, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधराराजे सिंधिया के नाम शामिल हैं। भूपेंद यादव के मुताबिक, पार्टी का चुनावी मुद्दा ‘वंशवाद और जातिवाद बनाम विकासवाद’ होगा।