यूपी की 14 सीटों के चुनाव प्रचार का शोर थमा, वोटिंग 25 को
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं आज गुरूवार को छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर शाम को थम गया. इसंके बाद शुक्रवार यानि कल पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी और 25 मई को मतदान होगा.
इन सीटों पर होगा मतदान…
बता दें कि, 25 मई को जिन 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (अजा), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (अजा) और भदोही संसदीय सीट के अलावा बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव की सीट है. यहां मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इन 14 सीटों पर कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
BJP और SP के लिए अग्निपरीक्षा…
बता दें कि इस चरण में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की अग्निपरीक्षा है. अखिलेश यादव का पीडीए फार्मूला और बीजेपी की जातिगत आधार पर बनी पार्टियों का सहयोग कितना काम करता है यह भी पता चलेगा. इसके अलावा इस फेज में बीजेपी की दिग्गज लीडर मेनका गांधी, जगदंबिका पाल, दिनेश लाल यादव निरहुआ, कृपाशंकर सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.
भाजपा हताश और निराश, कर रही उल्टी-सीधी बातेंः किरनमय नंदा
BJP ने 2019 में जीती थी 10 सीट…
बता दें कि 6 वें चरण में जिन सीटों में मतदान होना है उनमें भारतीय जनता पार्टी ने 14 में से 10 पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा तीन सीटों पर बसपा और एक सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी. अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सीट जीती थी. उसके बाद 2022 में उपचुनाव में वह सीट भी सपा के हाथ से निकल गई थी.