सीएम योगी की भतीजी नौकरी पाने के लिए घंटों लाइन में लगी

cm ki bhatiji

लोग मंत्री बनने के बाद अपने नाते-रिश्तेदारों को बड़े-बड़े पदों के लिए नौकरी पर रखवा देते हैं, इतना ही नहीं रिश्तेदारों को बड़े पद दिलाने के लिए सिफारिशें तक करते हैं, लेकिन सूबे के सीएम योगी ऐसे नहीं हैं। तभी तो सीएम की भतीजी अर्चना बिष्ट नौकरी पाने के लिए घंटों लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करती रहीं।

ये खबर उन नेताओं और मंत्रियों के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है, जो परिवारवाद और अपने रिश्तेदारों को नौकरी देने के पैरवी करते हैं। सीएम की भतीजी होने के बावजूद अर्चना ने आम लोगों की तरह ही नौकरी के लिए लाइन में लगी है।

सीएम की भतीजी भी उसी लाइन में घंटों में लगी रही

दरअसल यूपी के हरिद्वार में सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी पाने के लिए अर्चना पौड़ी से हरिद्वार में आयोजित रोजगार मेले में हिस्सा लेने गई थी। इसी बीच नौकरी के लिए आए कई युवा भी लाइन में लगे थे। नौकरी पाने के लिए सीएम की भतीजी भी उसी लाइन में घंटों में लगी रही।

Also Read : यूपी के अफसरों को मिलेगा पूर्व मुख्‍यमंत्रियों का बड़ा बंगला

सीएम की भतीजी राजकीय पॉलीटेक्निक थलनदी पौड़ी से ऑफिस मैनेंजमेंट में डिप्लोमा कर रही है। इस मेले में सीएम की भतीजी अपने दादा आनंद विष्ट और भाई अविनाश मोहन के साथ आई थी।

पास बनवाने के लिए भी घंटों लाइन में लगी रही अर्चना

इतना ही नहीं अर्चना पास बनवाने के लिए भी घंटों लाइन में लगी। इसके बाद इंटरव्यू के लिए भी लाइन में खड़ी रही। अपनी काबिलियत के दम पर नौकरी पाने के जज्बे के साथ वो घंटों लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करती रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)