प्रदेश में मानसून ने किया प्रवेश,इसी हफ्ते होगी झमाझम बारिश
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में मंगलवार या बुधवार तक मानसून पहुंचने के आसार हैं। उसके बाद अगले तीन दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, भीषण गर्मी से एक-दो दिनों में निजात मिल सकती है। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, मानसून के मंगलवार तक राजधानी पहुंचने की उम्मीद है। इस वजह से 27 जून से लेकर 29 जून तक बारिश होने की संभावना है। आद्र्रता का स्तर 70 फीसदी के पार जाने की वजह से ही उमस बढ़ गई है।
Also Read: राज्यपाल वा मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने लोगों के बीच अलर्ट जारी किया है। 29 जून तक भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, कानपुर का 24 डिग्री, इलाहाबाद का 25.3 डिग्री और बनारस का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)