भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, 17 दिसंबर को लेंगे शपथ

0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की मुख्यमंत्री के नाम जानने का इंतजार कर रहे लोगों की इंतजार खत्म हो गया है। रायपुर में आयोजित विधायक दल की  बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ के सीएम के पद के लिए भूपेश बघेल के नाम पर मोहर लगा गई है। लंबी बैठकों के बाद आखिरकार रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी गई।

मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया

कांग्रेस आलाकमान ने काफी मंथन के बाद बघेल के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसके बाद वह राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास में हुई बैठक के बाद भूपेश बघेल के नाम पर मुहर लगाई गई। रायपुर के कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक के बाद के मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया।

Also Read :  मां गंगा के बुलावे पर प्रयागराज पहुंचे पीएम…संगम घाट पर की आरती

बैठक में भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया। भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेसवार्ता में कहा, ‘सभी विधायकों से राय लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है। फैसला बहुत कठिन था। सभी बराबर के नेता है, सभी ने अच्छा काम किया।

वादों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी

राहुल गांधी के निर्देश पर भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया। कल भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।’मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसके साथ ही कहा कि 15 साल के बाद हम सत्ता में आए हैं। समस्याओं को सुलझाना और वादों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। भूपेश बघेल पर बड़ी जिम्मेदारी है। भूपेश बघेल सबको साथ लेकर चलेंगे, इसका पूरा विश्वास एआईसीसी को है।

कल पांच बजे मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम के लिए कांग्रेस में जद्दोजहद शुरू हो गई थी। इस सिलसिली में कांग्रेस विधायकों से चर्चा करने के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली से रायपुर पहुंचे थे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद पर्यवेक्षक खड़गे और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी थी। दिल्ली हाईकमान से लगभग तीन दिन तक चली लंबी चर्चा के बाद रायपुर में मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More