कर्नाटक में बीजेपी की जेहादी थ्योरी फेल, जिंदा निकला ‘शहीद’ कार्यकर्ता
कर्नाटक चुनाव की गहमा-गहमी के बीच बीजेपी ने हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की जो जेहादी थ्योरी पेश की थी, उसे बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने शहीदों (martyrs) की एक लिस्ट जारी की थी। एक निजी समाचार चैनल ने इसकी जांच की तो पता चला कि शहीद बताया गया एक शख्स जिंदा है। बीजेपी ने हिंदू कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी कर आरोप लगाया था कि सभी की जेहादियों ने हत्या कर दी है।
बीजेपी-आरएसएस के इन कार्यकर्ताओं की हत्या की गईं
बीजेपी की इस चर्चित लिस्ट में 23 लोगों के नाम हैं। आरोप लगाया था कि कांग्रेस के 4 साल के शासन के दौरान बीजेपी-आरएसएस के इन कार्यकर्ताओं की हत्या की गईं। एक निजी समाचार चैनल ने जब इस लिस्ट की पड़ताल की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। बीजेपी के शहीदों की लिस्ट में सबसे ऊपर जो नाम था।
मेरे ऊपर 2016 में हमला हुआ था
इस शख्स का नाम अशोक पुजारी है। बीजेपी के 23 शहीदों की लिस्ट में अशोक पुजारी की हत्या की तारीख 20 सितंबर 2015 बताई गई है। एक निजी समाचार चैनल ने उडुपी में अशोक पुजारी को खोज निकाला और उनसे बातचीत की। एक गांव में छिपे अशोक पुजारी को बीजेपी के दावों का भी पता है और जेहादियों को लेकर योगी के आरोपों की भी जानकारी है। पुजारी ने बताया, ‘मैं हमलावरों को नहीं जानता था। मैंने केसरिया गमछा सिर पर पहना हुआ था। सुबह के वक्त गमछे को सिर पर बांधा था, ये देखकर उन्होंने हमला किया। ‘अशोक पुजारी ने बताया, ‘मेरे ऊपर 2016 में हमला हुआ था।
Also Read : अखिलेश और जयंत को है बसपा सुप्रीमो की ‘हां’ का इंतजार
मैं बैंड बजाने गया था। वापस आते वक्त हमला हुआ। वो लोग प्रशांत पुजारी का मर्डर करने गए थे। प्रशांत पुजारी से पहले मुझ पर हमला हुआ। उस वक्त मेरी हालत मरने वाली थी। गलती से मेरा नाम लेटर में आया।’कर्नाटक के सिरसी में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा था कि यहां पर आज एक राष्ट्रवादी सरकार की जरूरत है, जो कि राज्य से जेहादी तत्वों को बाहर निकाल सके। योगी ने कहा कि आज यूपी में जेहादी नहीं हैं, लेकिन कर्नाटक में जेहादी हैं।
सरकार ने यूपी से जेहादियों का सफाया कर दिया
उत्तर प्रदेश में आज आप बेगुनाहों को नहीं मार सकते हैं, लेकिन कर्नाटक में हिंदू मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी और हिंदू कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार जिहादी तत्वों को सपोर्ट कर रही है। योगी ने ये भी कहा था कि कर्नाटक में 23 बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी। अगर हमारी सरकार ने यूपी से जेहादियों का सफाया कर दिया, तो कर्नाटक में इन्हें क्यों बसाया जा रहा है।
aajtak
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)