पंजाब के लिए ‘लकी’ साबित हुए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाडी, आखरी ओवर में बदला मैच का हाल

0

आईपीएल 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच खेला गया. जिसमें किंग्स ने बेहतरीन जीत दर्ज की. यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ. एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान यह मैच बुरी तरह हार जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ उनके दो खतरनाक बल्लेबाजों ने अंतिम 2–3 ओवरों में खूब रन बटोरे. लेकिन मैच को जिताने में कामयाब नहीं हो सके. आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने पंजाब की शान बचाई.

 

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल की बैटिंग देख ऐसा लग रहा था कि वह इसे आसानी से जीत लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कप्तान धवन ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन को गेंद थमा दी. करन ने तीसरी ही गेंद पर हेटमायर को रन आउट कराया. अंतिम गेंद पर उन्होंने चौका खाया, लेकिन पंजाब किंग्स को जीत दिला दी. खतरनाक दिख रहे जुरेल उनके ओवर में 5 रन ही बना सके.

बता दें कि सैम करेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑक्शन में 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. आईपीएल के इतिहास में आजतक इतनी महंगी रकम में कोई खिलाड़ी नहीं बिका है. इसके अलावा कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था.

हैदराबाद को रहना होगा सावधान…

पंजाब किंग्स का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. यह मुकाबला रविवार 9 अप्रैल को खेला जाएगा. पंजाब की टीम अपना दोनों मुकाबला जीतकर मैदान पर उतरेगी. वही हैदराबाद को टूर्नामेंट के शुरुआत में ही हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के मुकाबले पंजाब की टीम आत्मविश्वास से भरी होगा. सनराइजर्स को सैम करेन जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत होगी.

Also Read: कभी पत्नी ने दिया धोखा, कई बार किया सुसाइड प्रयास, हुई मैदान में वापसी तो उखाड़ दिए धुरंधरों के स्‍टंप

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More