कभी पत्नी ने दिया धोखा, कई बार किया सुसाइड प्रयास, हुई मैदान में वापसी तो उखाड़ दिए धुरंधरों के स्‍टंप

0

वाराणसी: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के जीन में ही तेज गेंदबाजी है। दरअसल, पिता तौसीफ अली और भाई हसीब अपने समय में तेज गेंदबाज थे। हालांकि इनका सफर सिर्फ स्टेट लेवल तक ही रहा बाकि सब के लिए क्रिकेट एक शौक था लेकिन लेकिन शमी के लिए यह जुनून बना, पिता ने 10 साल के बेटे के अंदर दिख रही चिंगारी को पहचानकर कोच बदरुद्दीन के पास ले गए। कोच बच्‍चे से बहुत ज्‍यादा प्रभावित तो नहीं थे, लेकिन उसकी गेंदों की गति ने जरूर उनका ध्‍यान खींचा।

अमरोहा के अलीनगर गांव में गन्ने के खेतों के बीच मोहम्‍मद शमी का फार्महाउस है। छुट्टियों के दौरान वें यही रहते हैं। हालांकि वह यहां पर एक ही दिन आराम करते हैं और फ‍िर उनकी बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू हो जाती है। शमी की गेंदबाजी के प्रति इच्छा को देखते हुए भाइयों ने घर पर ही पिच बनाने का फैसला किया। 22 गज के लिए पांच फुट गहरा गड्ढा खोदा गया। मिटटी बदलकर उसे ढका गया और पानी डालने का सिलसिला जारी रहा। घास उगने के बाद उसे काटा गया। इस पूरी कसरत में एक साल लगा। शमी की ट्रेनिंग का तरीका बिल्‍कुल देसी है। पहले वह ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवाते हैं और जब पैर एक फीट नीचे धंसने लगते हैं, तो वह उस पर दौड़ लगाते हैं।

यूपी की टीम में नहीं थी जगह…

मोहम्‍मद शमी ने 17 साल की उम्र में यूपी की अंडर-19 टीम के लिए ट्रायल दिया, पर उनका सेलेक्‍शन नहीं हुआ। इससे शमी गहरे सदमे में चले गए। इसी दौरान शमी के कोच बदरूद्दीन के पास कोलकाता से उनके दोस्त का फोन आया, जो तेज गेंदबाज की तलाश में थे। बंगाल पहुंचते ही शमी की किस्‍मत बदल गई।

कलाई के लिए करते है कड़ी मेहनत…

टी20 वर्ल्ड के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे मोहम्मद शमी पकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को गेंदबाजी के टिप्स दे रहे थे। इसमें शमी से शाहीन कहते हैं, जबसे मैंने बॉलिंग स्टार्ट की है तबसे ही आपको फॉलो कर रहा हूं। आपकी रिस्ट पोजिशन का जवाब नहीं. शमी की अपराइट सीम उनकी बॉलिंग की खासियत है और इसके लिए उन्‍होंने सालों तक कड़ी मेहनत की है।

शमी के कोच बदरुद्दीन ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया कि शमी ने अपनी रिस्‍ट पोजीशन पर काम करने के लिए बेतहाशा मेहनत की है। घर की दीवार गेंद के निशान से पूरी लाल हो गई थी। शमी घर में होने पर एक स्‍टंप लगा गेंदबाजी अभ्‍यास करते हैं. बदरुद्दीन कहते हैं, आजकल तेज गेंदबाज जिम में काफी विश्वास करते हैं, लेकिन शमी ने कभी ऐसा नहीं किया। जिम केवल आपके शरीर को आकार दे सकता है, लेकिन मैदान आपको सहनशक्ति देता है। बता दें कि शमी को पत्‍नी हसीन जहां से विवाद के चलते काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। दोनों का मामला अभी कोर्ट में है. उन्होंने 3 बार सुसाइड की भी कोशिश की थी।

Also Read: टीम इंडिया ने रचा कीर्तिमान, तीनों फॉर्मेट की बानी नंबर-1 टीम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More