चांद दिखा, पहला रोजा अाज, दारुल उलूम ने माहे रमज़ान का किया एलान
मुकद्दस महीने रमजान (Ramadan) का चांद बुधवार शाम नजर आ गया।चांद के दीदार के बाद अब पहला रोजा गुरुवार का होगा। दारुल उलूम ने भी चांद होने की पुष्टि करते हुए गुरुवार से रमज़ान माह शुरू होने का एलान कर दिया है।
रमजान माह शुरू होने का ऐलान किया गया
चांद को लेकर देर शाम दारुल उलूम में रुइयते हिलाल कमेटी (चांद कमेटी) की बैठक हुई। इसमें देश के कोने कोने से चांद देखने की पुष्टि की गई। बाद में दारुल उलूम द्वारा चांद दिखने की तस्दीक करते हुए गुरुवार से रमजान माह शुरू होने का ऐलान किया गया।
Also Read : नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, एक और बच्ची को बनाया शिकार
बैठक में नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक संभली के अलावा मुफ्ती हबीबुर्रहमान खैराबादी, मौलाना रजी, मुफ्ती फकरुल इस्लाम, मौलवी इरफान आदि मौजूद थे। वहीं लखनऊ में बुधवार को शिया मरकज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास और मरकज़ी चांद कमेटी (सुन्नी) के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद ने किया चांद होने का ऐलान। वही काज़ी ए शहर मुफ़्ती इरफान मिया ने बुधवार को रमज़ान का चांद होने का अभी तक ऐलान नही किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)