नहीं दिखा चांद, भारत में 1 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना डॉ. मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम ने मंगलवार को ऐलान किया कि नया चांद अभी तक नहीं दिखा है, इसलिए ईद-उल अज्हा यानी बकरीद 1 अगस्त को मनाई जाएगी।
मौलाना मुकर्रम फतेहपुरी रॉयल हिलाल कमिटी के अध्यक्ष भी हैं। वहीं, मरकजी चांद कमिटी ने भी कहा कि मंगलवार को चांद का दीदार नहीं हुआ।
उधर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर जैसे इस्लामी देश ऐलान कर चुके हैं कि ईद-उल अज्हा 31 जुलाई को मनाई जाएगी। इस्लामी पंचांग के मुताबिक, ईद-उल अज्हा धु अल-हिजा के 10वें दिन मनाई जाती है।
बकरों की ऑनलाइन बिक्री शुरू-
बकरीद पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लगने वाली बकरा मंडी व मस्जिदों में होने वाली ईद की नमाज को लेकर सरकार की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई।
इसे लेकर मुसलमानों में काफी संशय है। हालांकि ऑनलाइन बकरों की बिक्री के साथ ऑनलाइन कुर्बानी के हिस्से की बुकिंग शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: बकरीद पर भारत ने ऑफर की मिठाई, पाकिस्तान ने लेने से किया इंकार
यह भी पढ़ें: गर्भवती बकरी के साथ गैंगरेप, मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]