नहीं चला शाह और योगी का जादू, खाली पड़ी रहीं कुर्सियां
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित ‘युवा उद्धोष कार्यक्रम’ में युवाओं की भीड़ को जुटाना बीजेपी के लिए चैलेंज बन गया है, तभी तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत के लिए भीड़ जुटाने के लिए इंतजार कर रही पार्टी को कार्यक्रम शुरू करने से पहले ही कुर्सियों को हटवाना पड़ा।
also read : HC: ‘राजीव’ को ‘अटल’ नहीं बना पाएंगी वसुंधरा
दरअसल, काशी विद्यापीठ में आयोजित ‘युवा उद्धोष’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस पहुंचे थे। कार्यक्रम में आलम यह था कि जो भारतीय जनता पार्टी एक बूथ से 10 यूथ को जुटाने के साथ 1700 से ज्यादा बूथों पर कुल 17000 से ज्यादा युवाओं को जोड़ने की बात कह रही थी। वहीं सभा स्थल पर कुछ हजार की ही भीड़ देखने को मिली।
झोले संग दिया लंच का डिब्बा
बीजेपी की तरफ से युवाओं को इस कार्यक्रम में आकर्षित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने लंबी-चौड़ी तैयारी की है। इसके तहत एक झोला तैयार किया गया है। इसमें लंच पैकेट और डायरी के अलावा सबका साथ सबका विकास एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर लिखी गई किताब, उत्तर प्रदेश संदेश बुकलेट भी हर कुर्सी पर पहले से रखी गई थी, लेकिन इसके बाद भी युवा उस रूप में कार्यक्रम में नहीं जुटे, जिसकी प्लानिंग करके बीजेपी ने पीएम के संसदीय क्षेत्र से 2019 लोकसभा की तैयारियों के लिए चुना था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)