नाला सफाई देखने गए महापौर, खुली रह गईं आंखें

महापौर और नगर आयुक्त ने वृहद स्तर पर नाला सफाई की परखी जमीनी हकीकत

0

वाराणसी नगर निगम के महापौर अशोक कुमार तिवारी शुक्रवार को नगर आयुक्त के साथ मानसून से पहले शहर की सफाई का हाल जानने निकले. जब नाला सफाई की हकीकत देखी तो उनकी आंखें खुली रह गईं. मानसून सिर पर है और नाले बजबजा रहे हैं. कई स्थानों पर नाला सड़क के नीचे दब गए हैं. महापौर ने नगर आयुक्त अक्षत वर्मा से हालात सुधारने का निर्देश दिया. कहा कि नाला सफाई ठीक तरीके से नहीं हुई तो बरसात में शहर जलमग्न हो जाएगा.

Also Read : वाराणसीः पीएम के आगमन से पहले किसानों ने किया विरोध-प्रदर्शन

महापौर सबसे पहले ककरमत्ता पहुंचे. जलकल विभाग के द्वारा कराये जा रहे सीवर सफाई का निरीक्षण किया गया. सीवर सफाई का कार्य संतोषप्रद रहा. ककरमत्ता फ्लाईओवर उतरने पर जेपिस नगर मोड़ के पास सड़क के अंदर नाला दबा हुआ था. इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि इस सड़क के अंदर दबे नाले को ट्रेस किया जाय, जिससे नाले की सफाई हो सके. साथ ही सीवर सफाई के कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय. इसके बाद महापौर द्वारा रामजानकी मंदिर, लखरांव, बजरडीहा इत्यादि क्षेत्रों में चल रहे सीवर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया. यहां बकेट मशीन से सफाई का कार्य किया जा रहा था. इस क्षेत्र में कुल 1500 मीटर के सीवर लाइन में अभी तक 1300 मीटर की सफाई का कार्य किया गया है. 200 मीटर शेष है। महापौर द्वारा शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. उसके बाद महापौर व नगर आयुक्त ने कंचनपुर, चितईपुर, मुख्य मार्ग पुलिया के पास कराये गये नाला सफाई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि जेसीबी से इस नाले की सफाई करायी गयी है, जबकि जमीनी हकीकत यह थी कि नाले की सफाई गुणवत्तापूर्ण नही की गयी थी. इस सम्बन्ध में महापौर ने क्षेत्रीय अवर अभियन्ता को कड़ी फटकार लगायी. नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि अवर अभियन्ता को कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाय. साथ ही मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इस नाले को पुनः ठीक से साफ कराया जाए. महापौर ने जयप्रकाश नगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये जा रहे नालों की सफाई का निरीक्षण किया गया. यहां क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा मानक के अनुरूप कर्मियों को नहीं लगाया गया है. इस पर महापौर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये समय सीमा के भीतर नालों को साफ कराये जाने के निर्देश दिए.

नाला सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- अक्षत वर्मा

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचरियों को चेतवानी दी गयी कि नाला सफाई में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कमी पाये जाने पर तत्काल निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी. महापौर के साथ निरीक्षण के समय मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार, महाप्रबंधक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह समेत सभी अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवं स्वास्थ्य निरीक्षक रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More