संकटमोचन मंदिर को उड़ाने की मिली धमकी
वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने का पत्र मुख्य पुजारी को भेजा गया है। हाथ से लिखे इस पत्र की सूचना पुलिस को दी गई है। साथ ही एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
संकटमोचन मंदिर के मुख्य पुजारी महंत विशंभर नाथ मिश्रा ने कहा, “हमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है साथ ही हाथ से लिखे पत्र को भी सौंप दिया गया है। एहतियातन चौकसी बढ़ा दी है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।”संकटमोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
Also Read : सीएम योगी गुरुवार को शहीद सुबोध कुमार के परिवार से करेंगे मुलाकात
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई और पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी है। क्राइम ब्रांच ने मामले से जुड़े हर पहलू पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. हैंड राइटिंग एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है।
Also Read : बुलंदशहर हिंसा की दोषी है पुलिस : भाजपा विधायक
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि हो सकता है ऐसा किसी को फंसाने के लिए भी किया गया हो. क्योंकि पत्र लिखने वाले का नाम भी उसपर है. इसके बावजूद मामले की पूरी तरह जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि सुरक्षा की दृष्टि से संकटमोचन मंदिर काफी संवेदनशील है. यह वही मंदिर है जहां 2006 में हुए ब्लास्ट में कई लोग मारे गए थे। यह मंदिर आतंकवादियों के निशाने पर हमेशा रहा है. 2010 में भी ब्लास्ट की कोशिश हुई थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया था। अब इस धमकी भरे पत्र से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)