भाजपा नेता ने ट्रेन में किया नाबालिग से छेड़छाड़
रविवार से देश में 12 साल तक की बच्ची के साथ बलात्कार पर फांसी की सजा लागू हो गई है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए हर ओर से इस तरह की सजा की मांग की जा रही थी। एक तरफ जहां एक तरफ जहां बच्चियों के खिलाफ यौन अत्याचार रोकने के मकसद के मोदी सरकार ने कानून में संशोधन कर कड़े प्रावधान जोड़े तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ चुके एक नेता पर नाबालिग बच्ची से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।
ऐसी हरकत कर दी कि बच्ची चीख पड़ी
ये शर्मनाक मामला तमिलनाडु का है। बताया जा रहा है कि यहां एक 10 साल की एक बच्ची अपने परिवार के साथ ट्रेन में तिरुवनंतपुरम से चेन्नई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात के वक्त किसी स्टेशन से एक शख्स ट्रेन में चढ़ा। रात में लोगों को सोता देख यह शख्स वहां पर बच्ची को इधर-उधर छूने लगा। अश्लीलता से छूते हुए उसने ऐसी हरकत कर दी कि बच्ची चीख पड़ी।
Also Read : कपिल सिब्बल: पद से न हटे CJI दीपक मिश्रा तो उनकी कोर्ट में नहीं जाऊंगा
इस दौरान वहीं सो रहे बच्ची के मां-बाप और परिवार के दूसरे सदस्य जग गए। इन लोगों ने आरोपी को पकड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।आरोपी का नाम प्रेम अनंत हौ और वह पेशे से वकील है।
प्रेम अनंत के पास बीजेपी में कोई पद नहीं है
आरोपी ने साल 2006 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रेम अनंत के पास बीजेपी में कोई पद नहीं है। पीड़ित परिवार ने प्रेम अनंत पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। परिवार के मुताबिक, घटना के बाद प्रेम अनंत ने बीजेपी और आरएसएस नेताओं से संपर्क होने की धमकी देते हुए उन पर दबाव बनाने की भी कोशिश की। हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)