सीए-एसीए में मतभेद खत्म, सहमति की संभावनाएं बढ़ीं
पिछले कुछ (few months)महीनों से आस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की बीच जारी मतभेद के खत्म होने की संभावन नजर आने लगी है। दो दिनों तक सीए और आस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के बीच चर्चा के दौर में ऐसी उम्मीद जगी है, हालांकि मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। इस विवाद के कारण आस्ट्रेलिया के 230 से ज्यादा क्रिकेट खिलाड़ी पिछले दो सप्ताह से बेरोजगार हैं। खिलाड़ी और सीए का पिछला करार इसी साल 30 जून को खत्म हो गया था। इसके बाद नए करार को लेकर सहमति नहीं बनी है।
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड और उनके एसीए के साथी एलिस्टर निकोलसन ने मंगलवार को काफी लंबी चर्चा की। इन दोनों की चर्चा पहले के मुकाबले व्यावहारिक रही। आय को साझा करने के दो दशक पुराने ढांचे को खत्म करने के बजाए, ऐसा माना जा रहा है कि इस चर्चा में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आने वाली लागत को पलटने के साथ ही खिलाड़ी अपनी आय में भागीदारी के प्रतिशत को कम करने को राजी हो गए हैं, जो बोर्ड के हिसाब से भी ठीक है।
Also read : राष्ट्रपति चुनाव : कोविंद ने महाराष्ट्र में मांगा समर्थन
वहीं सीए की क्रिकेट को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए निवेश करने के लिए खिलाड़ियों की आय को कम करने की बात पर भी फैसला लगभग हो चुका है। दोनों के बीच बातचीत में सुधार ने इस आय विवाद में बदलाव ला दिया है। लेकिन दोनों पार्टियों के पास समय कम है। इन दोनों को समय व्यर्थ न करते हुए जल्द ही एक आम सहमति बनानी होगी।
सीए और खिलाड़ियों के बीच विवाद बोर्ड की आय में हिस्सेदारी को लेकर था। खिलाड़ियों का कहना था कि बोर्ड उन्हें आय का एक तय हिस्सा दे जबकि सीए का कहना है कि ऐसा करने से उसके पास जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए पैसा नहीं बचेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)