भारतीय सेना ने पांच आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में बीते शनिवार से चल रही मुठभेड़ (encounter) में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को सेना ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। यानी अब तक इस ऑपरेशन में कुल 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है। बता दें कि तंगधार सेक्टर लॉइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास है।
इस ऑपरेशन में एक जवान शहीद भी हुआ है, अभी भी ऑपरेशन जारी है। बता दें कि करनाह स्थित ईगल पोस्ट के पास से घुसपैठ की कोशिश के बाद सेना के 20 जाट यूनिट के जवानों और आतंकियों के मुठभेड़ शुरू हुई थी। इससे पहले इस इलाके में सीजफायर उल्लंघन भी हो चुका है।
Also Read : अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, अमौसी एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से इस इलाके में गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान में नई-नई सरकार बनी है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान के रंग पुराने ही हैं।
पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें की जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी बयान दिया है कि पाकिस्तान के आतंकियों का खात्मा करने के लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)