लालू की बेटी, दामाद को आयकर विभाग से समन
आयकर विभाग ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार को समन जारी कर सोमवार को पेश होने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग भारती और शैलेश कुमार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सकता है।
इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है
लालू प्रसाद की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा उनके बेटे एवं पूर्व उपमुख्मंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है।आयकर विभाग लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और पटना में महंगी संपत्तियां खरीदने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है।
read more : खाद्यान्न उत्पादन 27.56 करोड़ टन रहने का अनुमान
मीसा और शैलेश इस वक्त पटना में हैं
महत्वपूर्ण बात यह है कि आयकर विभाग ने एक बार फिर लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मीसा और शैलेश इस वक्त पटना में हैं। इसलिए मीसा चाहती हैं कि उनसे पूछताछ पटना में हो, लेकिन आयकर ने साफ कर दिया है कि पूछताछ दिल्ली में ही की जाएगी।
एक बार फिर पूछताछ करना चाहते हैं
मीसा और शैलेश की कंपनी मिशेल पर आरोप हैं कि इसी कंपनी में चार शैल कंपनियों के जरिए पैसा आया था और इसी पैसे से दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था। ईडी इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है।आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और वे भारती तथा उनके पति से दिल्ली में एक बार फिर पूछताछ करना चाहते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)