UP : 2 मंजिला घर में तेज विस्फोट से 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल इलाके के एक घर में बुधवार दोपहर दो मंजिला घर में तेज विस्फोट होने से मकान ढह गया। वहीं अगल-बगल के घर क्षतिग्रस्त हो गए। जिनके मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मलबे से दो लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। राहत कार्य जारी है।
also read : यूपी में निवेश की काफी संभावनाएं हैं : सीएम योगी
मलबे के नीचे चारों परिवारों के कई सदस्य दब गए
जानकारी के मुताबिक महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल इलाके में रहने वाले रघुनाथ सिंह उर्फ बाबू सिंह के दो मंजिला मकान में तेज विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आसपास के चार मकान आए गए और क्षतिग्रस्त हो गए। मलबे के नीचे चारों परिवारों के कई सदस्य दब गए।
एक बच्ची को मलबे से घायल अवस्था में निकाला और अस्पताल भेजा है
चीख पुकार सुनकर आए लोगों ने किसी तरह दो शवों का मलबे से बाहर निकाला। जिनकी पहचान मकानमालिक बाबू सिंह के बेटे नीरज व एक अन्य के रूप में हुई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला और एक बच्ची को मलबे से घायल अवस्था में निकाला और अस्पताल भेजा है।
विस्फोट पटाखे की बारूद फटने से हुआ है
वहीं मौके पर पुलिस के साथ आईटीबीपी के जवान भी राहत कार्य में जुटे हैं। डीएम और डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मलबे में अभी कितने लोग दबे हैं इसके बारे में कोई कुछ साफ नहीं बता पा रहा है।
बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है
पुलिस अधिकारियों ने कई लोगों के मरने की आशंका जताई है। शक है कि यह विस्फोट पटाखे की बारूद फटने से हुआ है। वहीं मकान मालिक बाबू सिंह का कहना है कि उन्होंने मकान किसी को किराए पर दे रखा था। जो शायद अवैध पटाखे का कारोबार करता है। बताते हैं कि एटीएस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)