गर्मी ढा रही सितम पर सितम, इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी
Heatwave: देश के उत्तरी राज्यों में गर्मी का सितम जारी है. इसी बीच IMD ने देश के कई राज्यों उत्त्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है. यह पहली बार है कि जब लगातार संगम नगरी दूसरे दिन देश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान 47 डिग्री के पार रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
प्रदेश में लू का कहर, 90 की मौत…
बता दें कि प्रदेश में इस समय लू का कहर जारी है जिसके चलते अब तक कुल 90 लोगों की मौत हो चुकी है. हालाँकि प्रशासन इसे इन्कार कर रहा है. प्रशसन का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि मौतें गर्मी से हुई हैं या नहीं. लेकिन डॉक्टरों का साफ़ कहना है कि इस समय प्रदेश में अधिक मौतों का कारण हीटस्ट्रोक और हीटवेव है.
इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट…
IMD के मुताबिक, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार समेत देश के कुछ और राज्यों में मानसून जल्द पहुंचने की उम्मी द है. वहीँ, विभाग ने पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
20 जून से मिल सकती है राहत
कहा जा रहा है कि उत्तहरप्रदेश में 20 जून के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है. मानसून के प्रभाव से बारिश हो सकती है. मेट्रोलॉजिकल विभाग के मुताबिक, प्रयागराज में 22 जून के बाद मानसून दस्तक देगा और लोगों को उमस भरी भीषण गर्मी से जल्द राहत मिलेगी.
20 जून से इन राज्यों में मानसून पहुंचने की संभावना…
बता दें कि, 20 जून से उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात,राजस्थान, पंजाब, दिल्ली,हरियणा, हिमांचल जम्मू और लद्दाख समेत कई जगह मानसून पहुंचने की संभावना है.
वाराणसी में गंगा के आंचल में बैठकर मोदी मनाएंगे मां का जन्म दिवस
समय से पहले गुजरात पहुंचा मानसून…
कहा जाता है कि गुजरात में हर बार मानसून 15 से 20 जून के बीच पहुंचता है लेकिन इस बार यह मानसून 11 जून को पहुँच गया. उसके बाद यह मानसून आगे नहीं बढ़ा और इससे पहले कि हैदराबाद में मॉनसूनी बारिश हुई लेकिन अहमदाबाद मौसम केंद्र के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा कि साउथ-वेस्ट डिस्टरबेंस के चलते मानसून आगे नहीं बढ़ पाया है और अब आशा है कि यह मानसून 20 जून के बाद आगे बढ़ेगा.