अप्रैल में गर्मी ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड, मई को लेकर जारी हुई चेतावनी…

0

नई दिल्ली: देश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. अगर देश के दक्षिण इलाकों की बात करें तो को कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुँच गया है. जबकि अधिकतर राज्यों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. वहीँ, मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल में गर्मी ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में औसतन तापमान 22 डिग्री रहता है लेकिन यह पहली बार है कि 1901 के बाद यहाँ तापमान 40 डिग्री के ऊपर है.

अधिकतम तापमान ने तोडा रिकॉर्ड…

भारत मौसम विभाग विज्ञान ने बताया कि कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि 1901 के बाद दूसरी बार सबसे अधिक रहा. वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 1980 के दशक से सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान लगातार जारी है.

ओडिशा में लू का अलर्ट…

मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा में साल 2016 के बाद अब तक सबसे लंबे समय तक लू चली है. जो 2016 के बाद से इस तरह की सबसे लंबी घटना है. अप्रैल में लू के दिनों की संख्या गंगीय पश्चिम बंगाल में 15 साल और ओडिशा में 9 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

मई में गर्मी का पूर्वानुमान…

IMD के मुताबिक, मिली जानकारी के अनुसार पूर्वोत्तर, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों को छोड़कर देश के कई राज्यों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है. वहीँ देश के कई राज्यों में अधिक लू चलने की संभावना है.

इन राज्यों में लू का अलर्ट…

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तार प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और गुजरात समेत कई राज्यों में लू चलने की संभावना है. वहीँ विभाग ने तमिलनाडू, पांडुचेरी और कराईकल में भीषण गर्मी का भी अलर्ट जारी किया है.

संकटमोचन संगीत समारोह में भजन सम्राट की प्रस्तुति से भावविभोर हुए दर्शक

अप्रैल में गर्मी ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड

अप्रैल माह में गर्मी का भीषण रूप देखने को मिला. लू के थपेड़ों से लोग हलकान हो गए थे. मौसम एजेंसी की माने तो इस साल अप्रैल के महीने में गर्मी ने 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. मौसम एजेंसी ने बताया कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अप्रैल में औसत अधिकतम तापमान (31 डिग्री सेल्सियस) 1901 के बाद से दूसरा सबसे अधिक था. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में अप्रैल में औसत न्यूनतम तापमान (22 डिग्री सेल्सियस) 1901 के बाद से सबसे अधिक रहा था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More