देश के 54,000 पेट्रोल पंप ने कीअनिश्चितकाल हड़ताल की घोषणा…
सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये कम करके देशवासियो को दीवाली का तोहफा दिया था, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक टिकने वाली नही है वह इस लिए पट्रोललिय डीलर्स ने अपनी मांगो को लेकर 13 अक्टूबर को देशभर में 54 हजार पेट्रोल पंपों पर बंद करने की घोषणा की है।
रांची T20 : इंद्रदेव भी नही रोक सके टीम इंडिया की राह, सीरीज में 1-0 से आगे भारत
पेट्रोल पर रोज कीमतो का बदले का सिस्टम खत्म हो…
यह इस लिए हो रहा है क्योकि एसोसिएशन की यनाईटेड बॉडी ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST के दायरे में शामिल करे जिससे डीलर्स को मार्जिन , कमीशन तय हो सके और पेट्रोल पर रोज कीमतो का बदले का सिस्टम खत्म हो और अगर यह मांगें नही मानी जाती है तो एसोसिएशन 27 तारिख से हडताल शुरु कर देगा ।
also read : नासा इंसानों को फिर से चांद पर भेजेगा : पेंस
क्या कहा एसोसिएशन मेबर ने…
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स के मेंबर अजय बंसल ने कहा है कि हमारी मांगे डीलर्स के मार्जिन और कमीशन को लेकर है, डीलर्स चाहते है कि केंद्र सरकार पेट्रोल – डीजल को जीएसटी के दायरे में लाए । नही तो हम हडताल करके दबाव बनाएगे जबतक की हमे साकारत्मक जवाब नही मिल जाता है ।
क्या है मांगे ?
कंपनिया हर 6 महीने मे डीलर्स का मार्जिन बढाएं डीलर्स के घाटे की नई स्टडी हो ताकि इसे कम किया जाए इससे जुडी तमाम परेशानियो को दूर किया जा सके ।
देश के करीब 54 हजार पेट्रोल पंप डीलर इन संगठनो के मेंबर है
यूनाईटेड पेट्रोलियम फ्रंट पेट्रोलियम डीलर्स की यूनाईटेड बॉडी है इसमें ऑफ ऑल इंडिया , ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और कन्सोर्टियम ऑफ इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स शामिल है । देश के करीब 54 हजार पेट्रोल पंप डीलर इन संगठनो के मेंबर है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)