दिल्ली में कोरोनावायरस पॉजिटिव निकला चौथा डॉक्टर
दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों की गिनती 120 तक पहुंच गई है
दिल्ली के एक अस्पताल के एक डॉक्टर DOCTOR का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही दिल्ली में इस संक्रमण से प्रभावित DOCTOR की कुल संख्या चार हो गई है। यह DOCTOR सरदार पटेल अस्पताल के हैं और प्रशासन अब इनके संक्रमण के स्रोत का पता लगा रहा है। इससे पहले, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूशन के एक DOCTOR भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद इस अस्पताल को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था। बाबरपुर और मौजपुर मोहल्ला क्लिनिक के दो DOCTOR का भी कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव निकला था।
अधिकारियों ने इनके रोगियों को घर पर क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा है।
दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों की गिनती 120 तक पहुंच गई है
दिल्ली में कोरोनवायरस मामलों की गिनती 120 तक पहुंच गई है, जिसमें 49 लोग ऐसे हैं जिन्होंने विदेश यात्रा की थी।
दिल्ली में तीसरे DOCTOR को हुआ कोरोना, कैंसर संस्थान बंद
मोहल्ला क्लीनिक के दो DOCTOR के कोरोना CORONA से संक्रमित होने के बाद, शहर के एक और DOCTORको कोरोना CORONA पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी वजह से दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टिीट्यूट को सेनिटाइजेशन के लिए बंद करना पड़ा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, DOCTOR को अपने रिश्तेदार से यह संक्रमण हुआ है, जो विदेश से वापस आया था।एक अधिकारी ने कहा, “ओपीडी के साथ अस्पताल को भी सेनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है।”
DOCTOR के संक्रमित होने का यह तीसरा मामला
राजधानी में DOCTOR के संक्रमित होने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले बदरपुर और मौजपुर में मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों को कोरोना CORONA वायरस से संक्रमित पाया गया था।अधिकारियों ने इन डॉक्टरों के रोगियों को घर में एकांतवास में रहने के लिए कहा है।दिल्ली में कोरोना CORONA वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 120 हो गई है, जिसमें से 49 लोगों ने विदेश की यात्रा की थी।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की तरह इस बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े छह छक्के, देखें शानदार वीडियो!
यह भी पढ़ें : Police बनी मददगार: घर में अकेले पड़े बीमार बुजुर्ग को पहुंचाया वृद्धाश्रम