जारी हुआ ‘राजा भैया’ की पार्टी का ‘पीला-हरा’ झंडा
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा (Raja) भैया की पार्टी ‘जनसत्ता दल’ का अधिकृत झंडा जारी हो गया है। पार्टी के झंडे का रंग पीला और हरा है। झंडे में ऊपर का हिस्सा पीला रंग का है और नीचे का हिस्सा हरे रंग का है। झंडे के निचले हिस्से में ‘जनसत्ता दल’ लिखा हुआ है। झंडे के ठीक बीच में राजा भैया की तस्वीर लगी हुई है।
हाल ही में राजा भैया ने नई पार्टी के लिए शपथपत्र चुनाव आयोग में दाखिल किया था। नई पार्टी का नाम ‘जनसत्ता दल’ नाम तय किया गया था। वे अपने राजनीतिक जीवन के 25 साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 30 नवंबर को रैली करेंगे।
30 नवम्बर को लखनऊ में करेंगे बड़ी रैली
पिछले कई महीनों से राजा भैया के समर्थक पार्टी बनाने को लेकर जनता के बीच सर्वे करा रहे थे। इसके बाद नई पार्टी के लिए आवेदन कर दिया था। इसका नाम ‘जनसत्ता दल’ पर मोहर लगी थी। अब पार्टी का झंडा भी जारी कर दिया है। उधर राजनीतिक गलियारों में नई पार्टी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई थी। साथ ही कई कई दलों के लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। बता दें कि राजा भैया प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा से विधायक हैं।
सपा के लिए बड़ा झटका
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें हैं कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सपा के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। चाचा शिवपाल यादव के बाद अब सपा के लिए लगातार ये दूसरा बड़ा झटका है।
दरअसल राजा भैया की इस कवायद को सवर्णों को लामबंद करने की मुहिम के रूप में देखा जा रहा है। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुए मतभेद के बाद से ही वे नई सियासी जमीन तलाश रहे हैं। कहा जा रहा है कि सपा से रिश्ते खराब होने के बाद राजा भैया का यह बड़ा सियासी दांव है। वैसे राजा भैया बीजेपी और सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)