बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ पहला जत्था
हर साल आयोजित होनेवाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं (pilgrims) का पहला जत्था बुधवार को भगवंत नगर में जम्मू के बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ। इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं।
विजय कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया
तीर्थयात्री कश्मीर में बालटाल और पहलगाम के शिविरों की ओर कड़ी सुरक्षा बेड़े के साथ बुधवार सुबह रवाना हुए। इस यात्रा को बुधवार को जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रटरी बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार बीबी व्यास और विजय कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया।
Also Read : राम मंदिर के नाम पर भाजपा ने जनता को धोखा दिया : तोगड़िया
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार विजय कुमार ने कहा, ‘अमरनाथ यात्रा प्रत्येक साल आयोजित होनेवाला एक महत्वपूर्ण अवसर है। जनता, सुरक्षा एजेंसियों और डिवेलपमेंट एजेंसियों की मदद से हमारी यही कोशिश है कि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो और यातायात आराम से चलता रहे।’
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं
अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं ने कहा, ‘हम अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, इस बात को लेकर हम बहुत खुश हैं। हमें यहां किसी का डर नहीं है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। हर साल सुरक्षा में सुधार किए जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)