प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘नायक’ का फर्स्‍ट लुक 1 फरवरी को होगा आउट

0

भोजपुरी सुपरस्टार  प्रदीप पांडे चिंटू के फैंस के लिए खुशखबरी है। चिंटू की अगली भोजपुरी फिल्म ‘नायक’ का  फर्स्‍ट  लुक एक फरवरी शुक्रवार को रिलीज होगा। नायक का फर्स्‍ट  हैदराबाद में आउट होगा।

इस फिल्‍म की शूटिंग हैदराबाद में हुई और फर्स्‍ट लुक आउट भी हैदराबाद स्थित रामोजी स्‍टूडियो में ही किया जायेगा।। इस फिल्‍म में चिंटू के अपोजिट तेलगू की चर्चित अदाकारा पावनी हैं, जिनकी यह पहली भोजपुरी फिल्‍म है।

https://www.instagram.com/p/BtIxVtKBxVM/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

फिल्‍म को रमना मोगली डायरेक्‍ट कर रहे हैं, जिनका कहना है कि यह फिल्‍म भोजपुरी स्‍क्रीन की सबसे बेहतरीन फिल्‍म होगी। फिल्‍म में चिंटू के साथ हमने साउथ की अदाकारा पावनी को कास्‍ट किया है, जिनकी केमेस्‍ट्री बेहतरीन है। यह फिल्‍म रिलीज के बाद दर्शकों को पता चल जायेगा।

https://www.instagram.com/p/Boc5WH0hbZv/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

Also Read :  पवन सिंह की फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ ट्रेलर 1 फरवरी को होगा रिलीज

मोगली इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर भी हैं। रमना मोगली ने फिल्‍म के बारे में कहा कि फिल्‍म की कहानी एक ऐसे ‘नायक’ की है, जो एक पार्टिकुलर जगह की जनता को दंबगों के डर से बचाती है। यूं कहें कि एक क्रूर आदमी सभी लोगों को परेशान करता है और पूरे इलाके में उसके अत्‍याचार से लोग डरे – सहमे रहते हैं। तब एक आदमी आता है और उसके खौफ को खत्‍म करता है। फिल्‍म का वन लाइनर यही है।

आप कह सकते हैं कि फिल्‍म ‘नायक’ की पटकथा राउडी राठौर से मिलती – जुलती है। लेकिन हमने इसका ट्रीटमेंट अलग अंदाज में भोजपुरी को ध्‍यान में रखकर किया है। फिल्‍म रिलीज के बारे में उन्‍होंने कहा कि हमने इस फिल्‍म को होली के आसपास रिलीज करने का लक्ष्‍य रखा है।

https://www.instagram.com/p/Bm8TYLBhqHK/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

मालूम हो कि रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ के डायरेक्‍टर – प्रोड्यूसर रमना मोगली हैं। फिल्‍म में प्रदीपा पांडेय चिंटू और पावनी के साथ संजय महानंदा, बाहुबली प्रभाकर और विजय भास्‍कर लीड रोल में नजर आयेंगे। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

स्‍टोरी राजेंद्र भारद्वाज और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मधुकर आनंद हैं। डीओपी नागेंद्र कुमार (राजू), एक्‍शन मार्शल रमना, कोरियोग्राफी वेंकेटेश, डायलॉग लालजी यादव और इ एम पी कियकिशोर कुमार का है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More