तमिलनाडु : खतरनाक ‘ब्लू व्हेल’ गेम से 1 की मौत
तमिलनाडु में जानलेवा गेम ‘ब्लू व्हेल’ से मौत का पहला मामला सामने आया है। इस ऑनलाइन गेम से मदुरई में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र विग्नेश की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक, बी.कॉम के द्वितीय वर्ष के छात्र विग्नेश ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली। विग्नेश के पिता को उसका शव पंखे से झूलता मिला।
गेम ने देश और दुनिया में कई लोगों को लील लिया है
विग्नेश के हाथ पर ब्लू व्हेल की तस्वीर बनी हुई थी, जिससे संदेह है कि इस गेम की वजह से ही विग्नेश ने आत्महत्या की है।विग्नेश के घर से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है, “ब्लू व्हेल गेम नहीं है बल्कि एक खतरा है, इस गेम को शुरू करने के बाद आप इससे बच नहीं सकते।”इस गेम ने देश और दुनिया में कई लोगों को लील लिया है।
read more : मुहिम : ‘डॉक्टर’ जो दवा के साथ देता है पेड़ लगाने की ‘सलाह’
जरूरी अलर्ट पहले ही जारी कर दिए हैं
आपको बता दे कि पिछले सप्ताह ही ऑनलाइन गेम ब्लू वेल के प्रति बच्चों की बढ़ती दिलचस्पी की रिपोर्ट्स के बीच केरल सरकार ने केंद्र सरकार से जानलेवा ब्लू वेल गेम पर प्रतिबंध लगाने की अपील करेगी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विधानसभा में कहा कि राज्य पुलिस ने अभिभावकों को इस बारे में सजग करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्चों को इस खेल की आदत न लगे इससे संबंधित जरूरी अलर्ट पहले ही जारी कर दिए हैं।
read more : 65 हजार पदों पर जल्द होगी ‘भर्तियां’
2000 बच्चे इस खतरनाक गेम को डाउनलोड कर चुके
मुख्यमंत्री ने अनेक रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि बड़ी संख्या में बच्चे और किशोर ‘ब्लू वेल गेम’ के आदी होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम की यह जिम्मेदारी है कि वह इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करे। हम केंद्र सरकार से देश में इस गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे।’ माकपा के विधायक राजू इब्राहिम ने भी यह मामला उठाया और कहा कि रिपोर्ट्स के अनुसार केरल में कम से कम 2000 बच्चे इस खतरनाक गेम को डाउनलोड कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा माना जा रहा है कि विश्व भर में करीब 4000 बच्चे इस खेल के चक्रव्यूह में फंस कर आत्महत्या कर चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)