दीवाली : लखनऊ के बाजारों में धूम

0

दीपावली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे घर-आंगन को सजाने की तैयारियां भी तेज होती चली जा रही है। सूबे की राजधानी लखनऊ की बात करें तो लोग अपने घरों में चूना, पेंट आदि कराने में जुट गए हैं। खास बात यह है कि डिस्टेंपर, पेंट आदि पर 10 से 15 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद बाजारों में महंगाई का कोई खास असर नहीं दिख रहा है।

दीवाली पर गुलजार हुए लखनऊ के बाजार

आलमबाग, इंदिरानगर, गोमतीनगर, हजरतगंज, चौक और पुराने लखनऊ सहित राजधानी के प्रमुख बाजारों में चूना, पेंट एवं डिस्टेंपर सहित मकानों को सजाने से संबंधित सामानों की बिक्री तेज हो गई है। त्योहार को देखते हुए नगर के बाजारों में एक से बढ़कर एक पेंट सहित पैकेट एवं डिब्बा बंद डिस्टेंपर की बिक्री चरम पर है, जिससे दुकानदार भी गदगद नजर आ रहे है। घरों को सजाने के सामान की बिक्री भी जोरों पर है। पूरे राजधानी क्षेत्र के बाजारों में खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

Also Read : Diwali offer : क्लीयरट्रिप की सेल में अब बेफिक्र होकर करें यात्रा!

एलईडी बल्ब सहित फैंसी आईटम के थोक विक्रेता आलोक शुक्ला ने बताया कि बाजारों में एलईडी लाईट्स की काफी मांग हो रही है। खुदरा व्यापारी एलईडी लाईट्स की भारी मात्रा में मांग कर रहे हैं।इसी तरह नानी के नाम से प्रसिद्ध मिट्टी के दियों की व्यापारी का कहना है कि पिछले कुछ वर्षो में मिट्टी के दियों की मांग घट गई थी, लेकिन इस बार मिट्टी के दियों की काफी मांग बढ़ी सी दिखाई दे रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश के साथ-साथ तमाम खिलौने भी बेचने के लिए बनाए हैं।

रंगाई-पुताई से जुड़े सामान के व्यापारी नीरज बताते हैं कि हर साल की तरह लोग अपने घरों की रंगाई पुताई में काफी रोचकता दिखा रहे हैं। दुकान पर लोग नई से नई चीज की मांग रख रहे हैं। उनका कहना है कि पैसा ज्यादा लगे, लेकिन कुछ नया और अच्छा उत्पाद दिखाओ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More