ड्राइवर ने ही रची थी डाक्टर के घर चोरी की साजिश, उड़ाए थे छह लाख रूपये
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में रोमा अपार्टमेंट में डाक्टर शिवशंकर कौशिक के फ्लैट में लाखों की चोरी की साजिश उनके ड्राइवर ने ही रची थी. पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर समेत तीन चोरों को गिरफ्तार कर शनिवार को घटना का खुलासा किया है.
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में तीनों चोरों को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि डा. शिवशंकर कौशिक की पत्नी पूनम कौशिक की तहरीर पर 30 नवम्बर को चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था.
Also Read : बिग ब्रेकिंग : लोस चुनाव से पहले सीएम नीतिश कुमार करेंगे वाराणसी में जनसभा
बुआ के बेटे व साथी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
पूनम ने पुलिस को बताया कि वह 29 नवम्बर की सुबह 11 बजे फ्लैट का ताला बंद कर दो बच्चों के साथ ससुराल प्रयागराज चली गई. रात दस बजे लौटी तो देखा कि फ्लैट के दरवाजे का ताला खुला था. आलमारी से छह लाख रूपये, सोने की चेन आदि गायब थे. जबकि उनके आभूषण सुरक्षित थे. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर रोहनिया क्षेत्र के निवासी व डाक्टर के ड्राइवर अनिल कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार पटेल और अजीत कुमार वर्मा को रामनगर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया. इनमें अनिल और वीरेंद्र केवलपुर गजाधरपुर के और अजीत दाउदपुर गंगापुर का निवासी है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के 4.59 लाख रूपये बरामद किये हैं. घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनिल कुमार वर्मा डा. शिवशंकर का ड्राइवर था. उसी ने मालिक के घर में चोरी की योजना बनाई. इसने घटना में अपनी बुआ के बेटे अजीत और साथी वीरेंद्र को शामिल किया. पुलिस अब इन तीनों के खिलाफ गैंगस्टर लगाने और हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है. चोरों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 20 हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा की है।