इस तारीख को बंद हो जाएंगे चारधामों के कपाट, जानें…
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें उत्तराखंड में जारी चारधामों के कपाट बंद करने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसमें आगामी 17 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. वहीं आने वाली 2 नवंबर को गंगोत्री के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इसके अलावा 3 नवंबर को केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे.इसके साथ ही आपको बता दें कि इस साल करीब 40 लाख भक्तों ने चारधामों के दर्शन किए हैं.
इसको लेकर बदरीनाथ-केदारनाथ धाम समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ” कपाट बंद होने की तिथि आज विजय दशमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम मंदिर परिसर में पंचाग गणना पश्चात समारोहपूर्वक तय की गई. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन को पहुंचे. सरकार एवं मंदिर समिति के प्रयासों से सभी यात्री सुविधाएं मुहैया हुई है.”
इस साल कब शुरू हुई थी चारधाम यात्रा ?
शीतकाल के लिए सभी धामों के दरवाजे ऊपर दी गई तारीखों पर बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद अब अगले साल अप्रैल में चारधाम यात्रा के लिए धामों के कपाट खुले जाएंगे. वहीं आपको बता दें कि, इस साल चारधाम यात्रा की शुरूआत 10 मई से हुई थी. इस दिन केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. इसके बाद एक-एक कर सभी धामों के कपाट खोले गए हैं. आपको बता दें कि, इस साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में लोगों ने दर्शन किए हैं.
केदारनाथ भगवान की चल-विग्रह डोली का कार्यक्रम 3 नवंबर को सुबह 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर से रवाना होगा. फिर रात में विश्राम करने के लिए रामपुर जाएगी. 4 नवंबर को डोली सुबह रामपुर से निकलेगी और फाटा से गुजरते हुए रात को विश्राम करने के लिए श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी. 5 नवंबर को श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से चल-विग्रह डोली सुबह 8:30 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद सुबह 11.20 पर अपने शीतकालीन गद्दी स्थल पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच जाएगी. यहां पर बाबा अगले छह महीने तक दर्शन देंगे.
Also Read: चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन और रील बनाना प्रतिबंधित, जानें क्यों लिया गया यह फैसला ?
इस साल चारधाम यात्रा में कितने भक्तों ने किए दर्शन ?
वही यदि बात करें कि, इस साल कितने भक्तों ने दर्शन किए है तो, आकंड़ों के अनुसार साल 2024 में चारधाम यात्रा में 38 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. साथ ही यदि किस धाम में कितने भक्तों ने किए दर्शन पर गौर करें तो, आंकड़े इस प्रकार मिलते है…
यमुनोत्री धाम में 6,12,137 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
गंगोत्री धाम में 6,97,172 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
केदारनाथ धाम में 11,92,900 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए
बदरीनाथ धाम में 10,24,892 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए