सेल्फी ले रही 14 साल की बच्ची पर गिरा गुंबद, मलबे में दबकर हुई मौत…

0

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामनो आयी है.यहां पिनाहट क्षेत्र के गांव क्योरी में प्राचीन मंदिर और वर्षों पुराने वीरान पड़े खंडहर को देखने पहुंची 14 साल की किशोरी की मौत हो गई. लड़की अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ घूमने आई थी. वह एक खंडहर हो चुके दरवाजे के नीचे खड़े होकर सेल्फी ले रही थी. तभी अचानक एक पत्थर का गुंबद उसके ऊपर गिर गया.  मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई।

300 साल पुराने खंडहर को देखने गए थे…

दरअसल क्योरी हार गांव के सुभाष यादव की बेटी भावना पिनाहट के डीपी सिंह इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी. इस समय उसकी बड़ी बहन पूजा ससुराल से मायके आई हुई थी. जिसके चलते रविवार को करीब 11 बजे दोनों बहनें परिवार के साथ शिव मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं. मंदिर में दर्शन करने के बाद सभी गांव के करीब स्थित लगभग 300 साल पुराने खंडहर को देखने चले गए. परिजनों के मुताबिक खंडहर घूमने के बाद दरवाजे के बीच खड़े होकर परिवार के लोगों ने फोटो खिंचाए थे।

 

अचानक भरभराकर गिरा गुंबद…

पैतृक प्राचीन गांव में घूमने दौरान सभी लोग वीरान खड़ा करीब 300 वर्ष पुराने दरवाजे के पास पहुंचे. और एक-एक करके दरवाजे के पास खड़े होकर फोटो खींचने लगे. सभी लोगों ने एक-एक करके फोटो खिचवाया. बाद में छात्रा भावना दरवाजे के पास खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी. उसी दौरान छात्रा के ऊपर प्राचीन दरवाजे का ऊपरी गुंबद का हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. जिसके मलबे में छात्रा दब गई. चीख-पुकार सुनकर सभी लोग एकत्रित हो गए. तत्काल मलबे को हटाया और छात्रा को बाहर निकाला तब तक छात्रा की मौत हो गई थी।

मौत से परिजनों में कोहराम…

भावना की मौत से परिवार और गांव में मातम पसर गया. घटना के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करते हुए जल प्रवाहित कर दिया. प्राचीन क्योरी गांव का प्रवेश द्वार 300 साल पुराना है. ये ककइया ईंट और चूने से बना हुआ है. क्यारी हार गांव के प्रधान ने बताया 50 साल पहले प्राचीन क्यारी गांव दस्यु समस्या के उजड़ गया था. गांव से लोग पलायन कर गए थे।

पुलिस से मांगी गई हादसे की रिपोर्ट…

बता दे कि एसडीएम बाह कृष्णनंद तिवारी ने बताया. कि पुलिस से हादसे की रिपोर्ट मांगी गई है।.लोगों को खंडहर में आने-जाने से रोकने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा है।

read also-प्रेमी ने चुनी जेल और घरवालों ने फेरा मुंह, बिन ब्याही मां पूछ रही ‘मेरा क्या कसूर

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More