सेल्फी ले रही 14 साल की बच्ची पर गिरा गुंबद, मलबे में दबकर हुई मौत…
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामनो आयी है.यहां पिनाहट क्षेत्र के गांव क्योरी में प्राचीन मंदिर और वर्षों पुराने वीरान पड़े खंडहर को देखने पहुंची 14 साल की किशोरी की मौत हो गई. लड़की अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ घूमने आई थी. वह एक खंडहर हो चुके दरवाजे के नीचे खड़े होकर सेल्फी ले रही थी. तभी अचानक एक पत्थर का गुंबद उसके ऊपर गिर गया. मलबे में दबने से उसकी मौत हो गई।
300 साल पुराने खंडहर को देखने गए थे…
अचानक भरभराकर गिरा गुंबद…
पैतृक प्राचीन गांव में घूमने दौरान सभी लोग वीरान खड़ा करीब 300 वर्ष पुराने दरवाजे के पास पहुंचे. और एक-एक करके दरवाजे के पास खड़े होकर फोटो खींचने लगे. सभी लोगों ने एक-एक करके फोटो खिचवाया. बाद में छात्रा भावना दरवाजे के पास खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी. उसी दौरान छात्रा के ऊपर प्राचीन दरवाजे का ऊपरी गुंबद का हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. जिसके मलबे में छात्रा दब गई. चीख-पुकार सुनकर सभी लोग एकत्रित हो गए. तत्काल मलबे को हटाया और छात्रा को बाहर निकाला तब तक छात्रा की मौत हो गई थी।
मौत से परिजनों में कोहराम…
भावना की मौत से परिवार और गांव में मातम पसर गया. घटना के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करते हुए जल प्रवाहित कर दिया. प्राचीन क्योरी गांव का प्रवेश द्वार 300 साल पुराना है. ये ककइया ईंट और चूने से बना हुआ है. क्यारी हार गांव के प्रधान ने बताया 50 साल पहले प्राचीन क्यारी गांव दस्यु समस्या के उजड़ गया था. गांव से लोग पलायन कर गए थे।
पुलिस से मांगी गई हादसे की रिपोर्ट…
read also-प्रेमी ने चुनी जेल और घरवालों ने फेरा मुंह, बिन ब्याही मां पूछ रही ‘मेरा क्या कसूर