बाबा साहेब को भूमाफिया कहने पर आजम के खिलाफ FIR

0

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां की मुश्किलें हैं कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी राज्यसभा सांसद अमर सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने का मामला शांत हुआ ही था कि एक और मामला सामने आया है।

दरअसल, आजम खां के खिलाफ वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन और अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ की हजरतंगज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। लालजी प्रसाद निर्मल ने आजम खां पर बाबा साहेब का अपमान किए जाने का आरोप लगाया है।

उनका आरोप है कि आजम खां ने बाबा साहेब को भूमाफिया कहा था। 6 सितम्बर, 2016 को कैबिनेट पद पर रहते हुए आजम खां ने बाबा साहेब के बारे में अपमान जनक बयान दिया था।

हाल ही में दर्ज हुआ था मामला

आपको बता दें कि हाल ही में राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने आजम खां पर परिवार और उनकी बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले बयान पर गोमतीनगर थाने में मामला दर्ज कराया था। अमर सिंह ने आरोप लगाया था कि आजम खां ने उनकी बेटियों पर तेजाब हमला करने और परिवार पर अभद्र टिप्पणी की है। अमर सिंह ने बकायदा प्रेस कॉफ्रेंस करके वो फुटेज सार्वजनिक की थी जिसमें आजम खां एक चैनल में साझात्कार के दौरान उनके परिवार पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।

अमर सिंह ने कहा था कि ‘‘मैंने अपनी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी देने के मामले में आजम खां के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिये गोमती नगर पुलिस थाने में प्रार्थना-पत्र दिया था।’’

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि सिंह के प्रार्थना-पत्र पर आजम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें धारा 153(ए), 295(ए) और 506 शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More