अखिलेश बंगला विवाद ने फिर पकड़ा तूल, सरकार बोली कानून करेगा काम
अखिलेश यादव के बंगले पर विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। अखिलेश यादव के बंगले की जांच मामले में राज्य संपत्ति निर्माण विभाग ने सीएम को अपनी रिपोर्ट आज पेश कर दी है। पीडब्लूडी जांच में पाया गया है कि अखिलेश के बंगले में पांच लाख 84 हजार रुपयों की तोड़फोड़ का आकलन किया गया है।
साथ ही 4 वीडी में राज्य संपत्ति विभाग के कार्यों के अलावा 4 करोड़ 67 लाख रुपये के अवैध निर्माण की भी बात कही गई है। इस मामले में अब स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि अखिलेश ने अवैध निर्माण कराया था और जाते जाते सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।
Also Read : बालिका गृह की बच्चियों की दास्तां सुनकर कांप गए अधिकारी
इस मामले में कानून अपना काम करेगा। आपको बता दें कि अखिलेश के बंगला तोड़-फोड़ मामले में राज्य संपत्ति विभाग ने अपनी रिपोर्ट सीएम को दे दी है। निर्माण विभाग की जांच टीम ने बंगले में तोड़ फोड़ पाई है।
रिपोर्ट में बंगले में लाखों की तोड़फोड़ बताई गई
ये रिपोर्ट करीब 266 पेज की है। बंगले की जांच में पाया गया कि कई जगह टोटियां और टाइल्स गायब हैं। अखिलेश के बंगले की तोड़फोड़ मामले में राज्य संपत्ति विभाग ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी को भेज दी है।इस रिपोर्ट में बंगले में लाखों की तोड़फोड़ बताई गई है।
मायावती ने एक एक करके बंगला खाली कर दिया था
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पूर्व मुख्यमंत्री के बंगला खाली करने के आदेश के बाद जमकर घमासान मचा था। इसके बाद राजनाथ सिंह और मायावती ने एक एक करके बंगला खाली कर दिया था, लेकिन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और अखिलेश ने समय मांगा था जिसे कोर्ट ने सिरे से इंकार कर दिया था।
इसके बाद पहले मुलायम सिंह सीएम योगी से भी मिले थे लेकिन जब वहां भी उनकी दाल नहीं गली तो थक हार कर उन्होंने भी अपना बंगला खाली कर दिया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने भी बंगला खाली कर दिया। जब अखिलेश यादव के बंगले की तस्वीरें सामने आईं वो बेहद चौंका देने वाली थीं। बंगले में टाइल्स और टोटियां गायब थीं। इसके अलावा भी कई जगह टूट फूट थी। इसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)