बनारस में भी राजधानी जैसा हाल, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 159 तक पहुंचा

0

वाराणसी: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण में लगातार वृद्धि के बाद अन्य शहरों में भी वायु प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है. वाराणसी में आईक्यू एयर की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 159 तक पहुंच गया है. वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बनारस का एक्यूआई 94 रहा. शहर में चल रहे चार एयर क्वालिटी स्टेशन से अर्दली बाजार और बीएचयू का ही आंकड़ा सार्वजनिक किया गया। मलदहिया और भेलूपुर का मॉनिटरिंग स्टेशन बंद था। अर्दली बाजार का एक्यूआई 91 और बीएचयू का एक्यूआई 97 दर्ज किया गया। प्रदूषण के कारण गंगा तट पर शाम ढलते ही दृश्यता बेहद धुंधली हो गई. गंगा पार तो कुछ भी नजर नहीं आ रहा था.

पांच विभागो को नोटिस
काशी में वायु की गुणवत्ता प्रभावित करने पर नगर निगम ने पांच विभागों को नोटिस जारी किया है. इसमें लोक निर्माण विभाग, वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जलकल, सेतु निगम और वाराणसी विकास प्राधिकरण शामिल हैं. इनकी निगरानी में शहरी क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर कई परियोजनाओं के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं. नगर निगम ने नोटिस के साथ इन विभागों को उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों के फोटोग्राफ भी भेजे हैं. उन्हें धूल कण की मात्रा कम करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा गया है.

Also Read : नाविकों को सख्त हिदायत : नाव पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

शहर में धूल के हॉट स्पॉट स्थल
रवींद्रपुरी कालोनी स्थित कीनाराम आश्रम से गुरुधाम चौराहा तक, बीएचयू ट्रामा सेंटर के सामने का हिस्सा, ककरमत्ता फ्लाईओवर के पास का हिस्सा, बनारस स्टेशन के पास दो स्थल, लाटभैरव सरैयां, सिद्धगिरी बाग सिगरा व संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के आसपास का इलाका.
इसके तहत सफाई कर्मचारियों को निर्माण स्थल को हरे रंग के पर्दे से ढकना, स्प्रिंक्लर मशीन से बार-बार पानी का छिड़काव, मैकनाइज्ड रोड स्वीपिंग, मिस्ट गन का उपयोग करने का आदेश है.

सांस से संबधित रोगियों को हो रही दिक्कत

जिन जगहों पर निर्माण कार्य हो रहे हैं उसके आसपास के इलाकों में रह रहे या गुजर रहे श्वांस रोगियों की सेहत पर प्रभाव पड़ रहा है। पीएम-10 व पीएम-2.5 के स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी से रोगियों का दायरा बढ़ सकता है।


“वायु गुणवत्ता की बेहतरी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं”. – नगर निगम

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि, ‘वायु गुणवत्ता की बेहतरी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सामान्य अभियंत्रण विभाग के निर्माण स्थल से लेकर कूड़ा स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है। इसमें रोड़ा बन रहे विभागों को नोटिस दिया गया है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More