अपने ही ट्वीट में फंस गए सीएम योगी, मिले ये जवाब…
सूबे के मुख्यमंत्री एक बार फिर विरोधी पार्टी के निशाने पर आ गए है..इस बार विरोधियो को ये मौका उनके किसी बयान ने नहीं बल्कि एक ट्वीट ने दिया है। दरअसल, योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किये गए एक ट्वीट ने घमासान मचा दिया है। कांग्रेस से लेकर सपा तक इस ट्वीट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे है है।
ट्वीट में लिखा है ‘मेरे शासन को मार्च में 2 साल हो जाएंगे और मेरी सरकार में एक भी दंगा नही हुआ है।‘
मार्च में मेरे शासनकाल के दो वर्ष पूरे होंगे। मेरे अब तक के शासन में, कोई दंगा नहीं हुआ है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 3, 2019
यूपी सरकार में बस वादों और दावों का रंग चोखा है!
अपराध बढ़ रहे हैं, अपराधी बेख़ौफ़ हैं और सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए अपनी ही छाती पीट रही है। योगी विरोधियो को उनका खुद की पीठ थप थापना रास नही आया और जमकर निशाना साधा
ट्वीट पर हमलावर रवैया अपनाते हुए सपा एमएलसी और प्रवक्ता सुनील यादव ने ट्वीट में लिखा है
योगी जी शुतुरमुर्गी नीति पर हैं जो सच देख रेत में सिर गड़ा लेता है। खुलेआम दारोगा-सिपाही को सत्त्ता समर्थित भीड़ मार डाल रही है। जेल से अपहरण का धंधा चल रहा है। सत्ता के विधायक ही रेप सहित गंभीर महिला अपराध में लिप्त हैं। राजधानी बीहड़ में बदल गई है और योगीजी कह रहे हैं रामराज्य है!
Also Read : गिरिराज सिंह बोले, संभल जाओ हिंदुओ नहीं तो राम का नाम लेना भी मुश्किल होगा
तो वही कांग्रेस नेता अजय कुमार यादव ‘लल्लू’ भी इस ट्वीट पर चुटकी लेते दिखयी दिए, उन्होंने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, बस भी करिये योगी जी…
Also Read : फारूक अब्दुल्ला ने कहा, राम मंदिर निर्माण में जाऊंगा पत्थर लगाने
तो दूरी तरफ सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने भी तंज कसा है। साथ ही सपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि’और ये उतना ही सच है जितने इनके काले लंबे घने बाल सच हैं’