“कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से …अखिलेश यादव
कल अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री को गले लगाने का मामला शांत होता दिख नही रह है। एक तरफ जहां ये मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है वहीं इस पर कई बड़े नेता भी अपना पक्ष रख रहे है। इसमें नया नाम जुड़ा है अखिलेश यादव का। अखिलेश यादव ने इस मामले पर तंज कसते हुए अपने विचार ट्विटर पर पोस्ट किए हैं।
कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 21, 2018
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री को गले लगाए जाने वाली बात पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा है
“कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से
ये नए मिज़ाज का शहर है ज़रा फ़ासले से मिला करो”।
बता दे कि कल संसद में एनडीए की सरकार सरकार के खिलाफ टीडीपी की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर खासे हमलावर थे।
Also Read : बांसुरी बजाते नजर आएं तेज प्रताप यादव
अपने भाषण के अंत मे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के पास जाकर उनको गले लगाया था। ये मामला सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में काफी सुर्खियों में रहा। बाद में संसद में बोलते हुए राहुल गांधी के इस कदम का प्रधानमंत्री ने भी मखौल उड़ाया था।
2019 के लिए भी महागठबंधन की तैयारी की जा रही है
2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ थे। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस ने सपा प्रत्यासी का समर्थन किया था।और अब 2019 के लिए भी महागठबंधन की तैयारी की जा रही है।तो ऐसे में अखिलेश के इस ट्वीट के राजनीति मायने भी निकाले जाने लगे है। पर अखिलेश के ट्वीट से इतना तो तय है कि प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी का मजाक उड़ाया जाना पर अखिलेश को भी दर्द हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)