स्‍वच्‍छ हवा को तरस रही राजधानी, गुणवत्‍ता 400 के पार

राजधानी दिल्ली में आज सुबह AQI 400 दर्ज किया गया

0

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय दिल्ली और एनसीआर की आबोहवा एक बार फिर जहरीली होती नजर आ रही है. दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी नवंबर की शुरुआत से ही सांस लेना दूभर हो गया है. बता दें की एक माह से राजधानी के लोग साफ़ और स्वच्छ हवा लेने के लिए सांस लेने को तरस गए हैं. वहीँ, आज यदि दिसंबर की शुरुआत में भी दिल्ली की एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स एक बार फिर ख़राब हो गयी है. दिल्ली में आज एक बार फिर AQI 400 के पार दर्ज किया गया है. सप्ताह की शुरुआत में प्रदूषण स्तर में गिरावट देखी जा रही थी, जिसके कारण सुधार की उम्मीद थी, लेकिन अब प्रदूषण का स्तर दोबारा बढ़ने लगा है. इस समय दिल्ली वालों को प्रदूषण के साथ-साथ ठंड की मार भी झेलनी पड़ रही है.

दिल्ली का वजीरपुर सबसे खराब

राजधानी दिल्ली में आज सुबह AQI 400 दर्ज किया गया है.बता दें की कई जगहों पर AQI 400 के पार रहा है. दिल्ली के आनंद विहार में शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक्यूआई 407, द्वारका सेक्टर-8 में 400, जहांगीरपुरी में 402, लोधी रोड में 349, रोहिणी में 400, वजीरपुर में 423 और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में एक्यूआई 381 दर्ज किया गया है.

UP Crime : शादी में गर्म रोटी न मिलने पर गुस्साए चाचा ने रसोईए पर फेंका गर्म तेल, हालत नाजुक

क्या होता है AQI?-

Air Quality Index (AQI) हवा की गुणवत्ता आंकने का एक सूचकांक है, जिससे यह पता लगाया जाता है कि एक शहर की हवा कितनी प्रदूषित है. एक्यूआई को अलग-अलग स्तर पर बांटा गया है, ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कहां-कैसी स्थिति है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

NCR की हवा हुई जहरीली….

इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर में भी हवा की हालत काफी खराब बनी हुई है. नोएडा में एक्यूआई 360, ग्रेटर नोएडा में 376, गाजियाबाद में 340, फरीदाबाद में 380 और गुरुग्राम में एक्यूआई 330 दर्ज किया गया है. पिछले चौबीस घंटे के भीतर ही प्रदूषण के सूचकांक में 108 अंकों का इजाफा हुआ है. 18 इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More