गोद में मासूम का शव लिए, रोते बिलखते भाई ने लगाई DM से गुहार
गोद में अपने मासूम का शव लेकर रोते बिलखते भाई ने डीएम की चौखट पर गुहार लगाई है। 11 साल के विनोद को तेज बुखार था परिजन मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। पर्चा बनवाने और पैसे के अभाव में बच्चे की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते मासूम की मौत हो गई।
उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर मौत हो गई
इसके बाद बच्चे के शव को गोद में लेकर भाई और परिजन ने डीएम की चौखट पर जाकर गुहार लगाई है। डीएम ने जांच के आदेश दे दिये हैँ।मेडिकल कालेज में डाक्टरों की संवेदनहीनता से बुखार पीडि़त बच्चे की उपचार के अभाव में तड़प-तड़प कर मौत हो गई। परिवारीजन ने मेडिकल कालेज स्टाफ पर लापरवाही व पैसों की मांग करने का आरोप लगाया। गोद में शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे भाई व अन्य परिवारीजन ने डीएम को पूरी बात बताई। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
Also Read : नवंबर से नहीं छपे 500 के नोट, अब 3 शिफ्ट में छपाई
ग्राम पचनेही निवासी मलखान यादव का कक्षा छह में पढऩे वाले बेटे विनोद (11) को तेज बुखार व पैर दर्द के साथ उल्टी होने पर परिवारीजन गुरुवार सुबह 8.30 बजे मेडिकल कालेज लाए थे। बच्चे की हालत गंभीर होने पर भी परिवारीजन को पहले लाइन में लगकर पर्चा लेना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष का पर्चा काटकर दे दिया गया।इससे हड्डी रोग विशेषज्ञ ने अपना केस न होना बताकर दूसरे चिकित्सक को दिखाने के लिए कहा।
पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ा
भटक रहे परिवारीजन जब दूसरे चिकित्सक के कक्ष में पहुंचे तो स्टाफ ने दूसरा पर्चा बनवाने को कहा। परिवारीजन को फिर पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ा। इसी भागदौड़ के बीच बच्चे की मौत हो गई। लापरवाही और व्यवस्था से खिन्न हो चुके बच्चे के भाई सोनू व राम सिंह उसका शव गोद में लेकर डीएम दफ्तर पहुंच गए।वहां उन्होंने इलाज में लापरवाही व पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए पूरी बात डीएम को बताई। डीएम दिव्य प्रकाश गिरि ने दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। डीएम ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
परिवारीजन दफ्तर के बाहर शव के साथ बैठे रोते रहे
डीएम दफ्तर के बाहर बिलख रहे परिवारीजन को देख सिटी मजिस्ट्रेट ने एंबुलेंस मंगवाने के लिए सीएमएस को फोन किया। एक बार फोन के बाद जब एंबुलेंस नहीं आई तो उन्हें दोबारा फिर से फोन करना पड़ा। इस बीच काफी देर तक परिवारीजन दफ्तर के बाहर शव के साथ बैठे रोते रहे।एंबुलेंस के आने में देरी होने व जीवन से खिलवाड़ को लेकर डीएम ने परिवारीजन के सामने ही सीएमओ को फोन पर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं दुरुस्त करें नहीं तो कार्रवाई होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)