पद्मावती’ मामले में हाई कोर्ट ने जाहिर की नाराजगी
फिल्म पद्मावती के कलाकारों को दी जा रही धमकी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि देश में फिल्म के रिलीज होने को लेकर ऐसी धमकियां क्यों दी जा रही हैं और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हत्या के लिए खुलेआम इनाम की घोषणा कैसे की जा रही है।
धमकियों की वजह से वह लोगों तक नहीं पहुंच पाती है
इससे देश की छवि को धक्का लगता है। HC ने कहा, ‘क्या आप लोग ऐसा माहौल चाहते हैं जहां अपने विचार न रखे जा सकें?’ जस्टिस एससी धर्माधिकारी और भारती डांगरे की बेंच ने कहा, ‘ऐसा किस देश में होता है जहां कलाकारों को इस तरह की धमकी दी जाती हो? लोग मेहनत करके फिल्म बनाते हैं और धमकियों की वजह से वह लोगों तक नहीं पहुंच पाती है।’
also read : पीएम को ‘नीच आदमी’ कहने वाले मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से निलंबित
जस्टिस धर्माधिकारी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं, कलाकारों की हत्या के बदले इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यहां तक की कुछ मुख्यमंत्री भी कहते हैं कि उनके राज्य में फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी। अगर इस तरह का व्यवहार अमीरों के साथ हो रहा है तो गरीबों का क्या होगा?
अभी तक आरोपियों की तलाश ही चल रही है
‘ हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी CBI और CID को फटकार लगाते हुए दी। दरअसल कोर्ट में नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पनसारे की हत्या के फरार आरोपियों की रिपोर्ट पर सुनवाई हो रही थी। कोर्ट ने कहा कि दाभोलकर की 2013 और पनसारे की हत्या 2015 में हुई थी लेकिन अभी तक आरोपियों की तलाश ही चल रही है।
(साभार- एनबीटी)