दिल्ली : रेलवे ट्रैक पर आईएएस अधिकारी की पड़ी मिली लाश
4 दिन पहले दिल्ली के द्वारका इलाके से लापता हुए आईएएस अफसर की लाश 14 दिसंबर को दिल्ली के पालम विहार रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली। जितेंद्र कुमार मूल से रुप से बिहार के रहने वाले हैं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में तैनात थे। आईएएस अफसर की लाश मिलने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।
4 दिन पहले लापता हुए थे जितेंद्र झा
मानव संसाधन विकास मंत्रालय में तैनात जितेंद्र कुमार झा 4 दिन पहले सुबह मार्निंग वॉक पर निकले थे लेकिन बाद में वापस घर नहीं लौटे। जिसके बाद लापता की शिकायत पुलिस में की गई और उनकी पत्नी ने बिहार पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई थी।
Also Read : राहुल के हाथों कांग्रेस की बागडोर दे सोनिया ने लिया रिटायरमेंट
ट्रांसफर को लेकर तनाव में रहते थे आईएएस जितेंद्र
आईएएस जितेंद्र के लापता होने पर उनकी पत्नी भावना झा ने आरोप लगाया कि पिछले चार साल में उनका 6 बार ट्रांसफर किया जा चुका है जिसकी वजह से वो काफी तनाव में रहते थे। आईएएस जितेंद्र की पत्नी किडनैपिंग की भी आशंका जता रही थी। उन्होंने बिहार पुलिस से अपने पति की तलाश में मदद मांगी थी।
एचआरडी मंत्रालय में थी तैनाती
गौरतलब है कि आईएएस जितेंद्र कुमार झा एचआरडी मंत्रालय से पहले मिनिस्ट्री ऑफ इंन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग, मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस, मिनिस्ट्री ऑफ लेबर, हेल्थ और सीपीडब्ल्यूडी में रहे चुके थे। ट्रांसफर होने से पहले वह लगातार तीन साल तक होम मिनिस्ट्री में थे। नई दिल्ली पुलिस के डिस्ट्रिक्ट पुलिस डिप्टी कमिश्नर ने छह टीमों का गठन कर झा की तलाश शुरू कर दी थी। बता दें कि इसके पहले बिहार के बक्सर डीएम मुकेश पांडेय की मौत हो गयी थी। उन्होंने भी सुसाइड कर लिया था। मुकेश पांडेय के बाद यह दूसरा बड़ा मामला है।