फ्लाइट्स पर यहां मिल रहा सबसे बड़ा ऑफर, मात्र 150 रूपए में बुक करें टिकट…

0

अक्सर यह देखा जाता है कि जब किसी जगह पर कम समय में पहुंचना हो तो लोग ट्रेन या बस की जगह हवाई यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं. वैसे भी बस और ट्रेन से यात्रा करना काफी महंगा होता है. हालांकि, विभिन्न एयरलाइन्स ने पिछले कुछ समय में पैसेंजर्स के लिए कई दिलचस्प ऑफर प्रस्तुत किए हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि अब आप फ्लाइट पर 150 रुपये में सफर कर सकते हैं तो आप क्या कहेंगे ? यह बिल्कुल सही है और इसमें कोई छिपे हुए नियम या शर्त नहीं हैं. आइए इस ऑफर के बारे में सब कुछ जानते हैं…

100 रुपये में हवाई टिकट

केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही उड़ान स्कीम के तहत आप इन सस्ती उड़ानों का मजा ले सकते हैं. इन फ्लाइट्स में आप बस 150 रुपये देकर असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर तक 50 मिनट की हवाई सफर कर सकते हैं. सिर्फ इसी मार्ग पर नहीं, कई उड़ानें 1,000 रुपये से भी कम के टिकट देती हैं.

22 स्थानों पर ₹1000 से कम है किराया

ixigo एक ट्रेवल पोर्टल बताता है कि कम से कम 22 स्थान हैं जहां व्यक्तिगत हवाई किराया 1,000 रुपये से कम है. असम से लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों में कम से कम 150 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया है. अलायंस एयर इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन करती है. टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी शामिल है.

50 मिनट में सफर पूरा होगा

इन मार्गों पर क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत चलने वाली उड़ानों की औसत अवधि लगभग 50 मिनट है. अधिकांश मार्ग पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं, जहां मूल हवाई किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति है. विश्लेषण के अनुसार, बेंगलुरु-सलेम और कोचीन-सलेम जैसे मार्ग भी दक्षिण में हैं, जहां मूल टिकट की कीमतें सीमा में हैं. वहीं शिलॉन्ग और गुवाहाटी से आने-जाने वाली उड़ानों का मूल्य 400 रुपये है.

यहां का भी कम है किराया

इम्फाल से आइजोल, दीमापुर से शिलॉन्ग और शिलॉन्ग से लीलाबाड़ी के लिए हवाई किराया 500 रुपये है. वहीं बेंगलुरु से सलेम की उड़ान के लिए मूल टिकट 525 रुपये है. विश्लेषण में बताया गया है कि, गुवाहाटी-पासीघाट उड़ान के लिए मूल किराया 999 रूपये है और लीलाबाड़ी-गुवाहाटी मार्ग का किराया मूल टिकट 954 रूपए है.

Also Read: भगोड़े विजय माल्या पर कड़ा एक्शन, तीन साल के लिए शेयर बाजार से किया गया बैन…

सरकारी कर रही है मदद

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने जानकारी देते हुए अपने बयान में कहा है कि, ” 31 मार्च, 2024 तक क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 559 मार्गों को चिन्हित किया गया है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और हवाईअड्डा परिचालक क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत उड़ानों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन देते हैं. अन्य बातों के अलावा, इन उड़ानों के लिए कोई ‘लैंडिंग’ या ‘पार्किंग’ शुल्क नहीं है. नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना को प्रोत्साहित करने तथा हवाई यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 2016 को उड़ान सेवा शुरू की.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More