“Thank you Dubai”: पीएम मोदी ने साझा किये COP28 के महत्वपूर्ण पल, वीडियो देखें..

कहा - जलवायु की बेहतरी के लिए मिलकर करें काम

0

COP28 : पीएम मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीते गुरुवार को दुबई पहुंचे थे, यहां पीएम मोदी ने कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज – 28 में भाग लेने के बाद एक वीडियो शेयर कर ग्रह को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर करते हुए महत्वपूर्ण घटनाओं को साझा किया. वीडियो में उनके शिखर भाषण की झलकियां भी देखने को मिलीं, जिसमें वे द्विपक्षीय बैठकों, वैश्विक नेताओं से बातचीत और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सभी देशों के योगदान पर केंद्रित थे.

पीएम ने साझा किया दु्बई यात्रा का वीडियो

वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी दुबई में COP28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के दौरान विश्व भर के कई नेताओं से हाथ मिलाते हुए भी नजर आ रहे है. PM Modi ने पोस्ट में लिखा, “धन्यवाद, दुबई! यह एक सार्थक #COP28 शिखर सम्मेलन रहा, आइए हम सभी एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम करते रहें.” प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन से इतर किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात की है,

पीएम मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय और वियतनाम के पीएम से की मुलाकात

एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि, “दुबई में, मुझे किंग चार्ल्स से बातचीत करने का मौका मिला, जो हमेशा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति भावुक रहे हैं. वह जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण आवाज हैं.” दुबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से भी मुलाकात की, इस दौरान दोनों नेताओं ने अलग-अलग विषयों पर बातचीत की. PM Modi ने X पर पोस्ट किया, “वियतनाम के प्रधानमंत्री श्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर शानदार बातचीत भी की थी.”

Also Read : इतिहास में पहली बार Navy के जहाज की कमान संभालेंगी महिला अधिकारी .. 

विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे पीएम मोदी

आपकों बता दें कि, शुक्रवार की देर रात पीएम मोदी दुबई की महत्वपूर्ण यात्रा से वापस लौट आए है. उन्होने शुक्रवार को COP28 विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद एक दिन की यात्रा संयुक्त अरब अमीरात में समाप्त कर दी. “प्रधानमंत्री की यात्रा को वैश्विक नेताओं के साथ सार्थक बातचीत और वैश्विक जलवायु कार्रवाई में तेजी लाने के लिए अग्रणी पहलों द्वारा परिभाषित किया गया,” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यूएई यात्रा के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन ने साउथ एशिया के देशों को बहुत प्रभावित किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More