महाराष्ट्र में ठाकरे राज का आगाज, उद्धव पहले मुख्यमंत्री ठाकरे परिवार से
महाराष्ट्र की राजनीति में नया इतिहास रचा गया है।
आज से ठाकरे राज का आगाज हो गया।
राज्य में आज शाम से शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार का गठन हुआ।
एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली।
आपको याद होगा कि दोनों ओर से बीते दिनों काफी कड़ुवाहट हो गयी थी।
मुकेश अंबानी अपने पुत्र अनंत अंबानी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।
जिसमें शामिल होने के लिए तीनों दलों के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे।
मिनिमम प्रोग्राम का वादा
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसान, रोजगार, शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन, कला, संस्कृति और महिलाओं के मुद्दे पर काम करने का वादा किया गया है।
इसके पूर्व आदित्य ठाकरे ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री सहित केंद्र और राज्य के सभी बड़े नेताओं को आमंत्रित किया है।
आदित्य ठाकरे खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित करने गए थे।
हमने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और राज ठाकरे को भी आमंत्रित किया है।
सभी को इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनना चाहिए: एकनाथ शिंदे, शिवसेना
हम एकजुट होकर बीजेपी का पर्दाफाश करेंगे:सोनिया गांधी
महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए शर्मनाक कोशिशें कीं।
राज्यपाल ने बीजेपी के इशारे पर काम किया। हमारे गठबंधन को तोड़ने की कोशिश की गई।
महाराष्ट्र में आखिरकार हमारी जीत हुई।
क्या आदित्य ठाकरे को कोई मंत्री पद दिया जाएगाघ्
यह पूछे जाने पर कि क्या आदित्य ठाकरे को कोई मंत्री पद दिया जाएगा, शिवसेना के संजय राउत ने कहा, ‘किसी को भी कैबिनेट में शामिल करने न करने का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे।
उद्धव ठाकरे अब केवल उनके पिता ही नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री भी हैं, वह फैसला लेंगे।’