GST के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने किया 72 घंटे बंद का आह्वान
1 जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू होने से पहले ही विरोध के सुर उठने लगे हैं। हांलाकि राज्य भी जीएसटी को लागू करने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन कुछ व्यापारी वर्ग इस फैसले से शायद नाराज है जिसकी वजह से आज यानी 27 जून से अगले 72 घंटों के लिए कपड़ा व्यापारी कपड़ों पर लगाए गए 5 पर्सेंट के जीएसटी के विरोध में बंद का आह्वान किया है।
चेंबर ऑफ टेक्सटाइल ट्रेड एंड इंडस्ट्री (कोट्टी) के मानद सचिव महेंद्र जैन ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके पहले कपड़े पर कोई वैट नहीं लगता था, लेकिन केंद्र सरकार ने तीन जून को कपड़ा व्यापार पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने की घोषणा कर दी थी।
इसके खिलाफ वस्त्र व्यापारियों ने 15 जून को अपना व्यवसाय बंद रख कर विरोध जताया था और सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार की अपील की थी। 22 और 23 जून को दिल्ली में कपड़ा व्यापारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में कोट्टी के अध्यक्ष अरुण भुवालका के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बैठक में भाग लिया था।
Also read : केजरीवाल के हथियार से उन्हीं पर वार करेंगे कपिल
बैठक में एक सुर से कपड़ा पर जीएसटी लगाने का विरोध किया तथा 27,28 और 29 जून को 72 घंटे देशव्यापी पूरे देश में वस्त्र कारोबार बंद रखने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस तुगलकी फैसले के कारण कपड़े महंगे होंगे और इसका असर आम उपभोक्ता पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल लोगों को भ्रमित कर रही है कि जीएसटी लागू होने से महंगाई घटेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)