हैदराबाद : यहां की एक कंपनी ने देश में सस्ता टेस्ट किट Test kit बनाने का दावा किया है। उसका कहना है कि इसकी कीमत 50 से 100 रुपये के बीच होगी। इससे घर बैठकर आप कोरोना की जांच कर सकेंगे।
यही नहीं Test kit की मदद से देश में घर बैठे कोरोना के मरीजों की जांच भी की जा सकेगी। चीन से मंगाई गई रैपिड Test kit की कीमत 400-600 रुपये होती है।
भारत के लिए गेम चेंजर साबित होगा
पिछले महीने बड़े जोर-शोर से चीन की दो कंपनियों से रैपिड Test kit मंगाए गए थे। कहा गया कि भारत के लिए ये गेम चेंजर साबित होगा। लेकिन सिर्फ एक हफ्ते में ही सारे Test kit फेल हो गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सारे राज्यों से ये किट वापस ले लिए। लेकिन अब हैदराबाद की एक कंपनी ने सबसे सस्ता Test kit बनाने का दावा किया है। साथ इस रैपिड किट को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इससे कोई भी खुद से अपने घर पर कोरोना का टेस्ट कर सकता है।
जेनोमिक्स बायोटेक ने इसे तैयार किया है
इस किट को तैयार किया है जेनोमिक्स बायोटेक ने। कंपनी के मुताबिक एक किट की कीमत सिर्फ 50 से 100 रुपये बीच होगी। जबकि चीन से मंगाई गई रैपिड Test kit की कीमत 400-600 रुपये थी। खास बात ये है कि आप इस किट से खुद टेस्ट कर सकते हैं।
96 फीसदी तक सही रिजल्ट का दावा
कंपनी का दावा है कि किट के नतीजे भी 96 फीसदी तक सही आते हैं। ये किट किसी प्रेग्नेंसी किट की तरह ही हैं। किट एक छोटे पाउच में आएंगे जिसमें ब्लड निकालने के लिए सुई, ग्लब्स और ड्रॉपर होगा। यहां प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह दो अलग-अलग रंगों की लाइन होगी।
आईसीएमआर के पास अप्रूवल के लिए जायेगा
जेनोमिक्स बायोटेक के फाउंडर पी रत्नागीरी का कहना है कि वे अगले हफ्ते इसे आईसीएमआर के पास अप्रूवल के लिए जमा करेंगे। उनका कहना है कि सारे फ्लू लगभग एक जैसे होते हैं और कोरोना बाकियों से सिर्फ 20 फीसदी अलग है और हमने इसी को किट में पकड़ने की कोशिश की है। कंपनी ने कहा है कि आईसीएमआर और सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद वे एक दिन 50 हजार तक किट बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से पुलिस के जवान की मौत, इतने पुलिसकर्मी संक्रमित
यह भी पढ़ें: बच्चे को जन्म देने के 3 दिन बाद ही महिला सिपाही की कोरोना से मौत
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)