टूटा महागठबंधन, नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि कई दिनों की उठा पटक के बाद नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि आज ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फेंस में कहा था कि उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। लालू ने ये भी कहा था कि नीतीश कुमार से उनका कोई मनमुटाव नहीं है और उन्होंने तेजस्वी का इस्तीफा नहीं मांगा है।
लेकिन अब नीतीश कुमार जिनकी छवि बेदाग नेताओं में शुमार है अपना इस्तीफा सौंप कर उन्होंने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेंगे।
अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने महागठबंधन के साथ मिलकर लगभग 20 महीने सरकार चलाई और बिहार के विकास के लिए काम किया। नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप लगे हैं उसका जवाब देने चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनकर आज इस्तीफा देने का फैसला किया।
वहीं नीतीश कुमार ने बीजेपी से समर्थन लेने के सवाल पर कहा कि जो भी बिहार के विकास के लिए उचित होगा वह उसे करेंगे। इसका सीधा अर्थ ये हो सकता है कि अगर बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन देती है तो वह सरकार बनाने से गुरेज नहीं करेंगे।