वाराणसी कैंट समेत सूबे के 23 बस स्टेशनों के लिए टेंडर जारी

वाराणसी कैंट समेत प्रदेश के 23 बस अड्डों को संवारने के लिए टेंडर जारी हो गया है. कैंट के नए बस अड्डे में तिमंजिला (तीन लेयर) पार्किंग खास होगी, जहां एक हजार बसें खड़ी होंगी.

0

पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर वाराणसी कैंट समेत प्रदेश के 23 बस अड्डों को संवारने के लिए टेंडर जारी हो गया है. कैंट के नए बस अड्डे में तिमंजिला (तीन लेयर) पार्किंग खास होगी, जहां एक हजार बसें खड़ी होंगी. सभी बसें अपने छूटने के समय ही ग्राउंड फ्लोर के प्लेटफार्म पर आएंगी. इसके साथ ही ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट में बसों की धुलाई होगी.

कैंट बस अड्डे का 98 करोड़ रुपये की लागत से पीपीपी मॉडल पर पुनर्निर्माण और आधुनिक बुनियादी सुविधाओं का विकास होना है. मुख्य भवन जी प्लस वन होगा. इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों के कक्ष और कार्यालय के साथ पूछताछ कक्ष भी होगा. वहीं पहले तल पर शॉपिंग माल बनाया जाएगा. पीछे बनने वाला वर्कशॉप भी मेंटीनेंस की कई खूबियों से युक्त होगा. ऊपरी तल पर हॉस्पिटल भी बनाने की योजना है लेकिन अभी इसकी मंजूरी नहीं मिल सकी है.

Also Read-काशी के लाल ने जीता हॉकी में दो ओलंपिक पदक

बसों के लिए जगह की तलाश

बस अड्डे का पुनर्निर्माण शुरू कराने पर बसों के ठहराव और रवाना होने की समस्या खड़ी होगी. इससे क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय ने निगम मुख्यालय को अवगत करा दिया है. वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मार्गदर्शन मांगा गया है.

पीपीपी मॉडल पर बनने वाले बस अड्डे

बता दें कि कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार शाम प्रदेश के परिवहन आयुक्त एल. वेंकटेश्वर लू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीपीपी मॉडल पर बनने वाले बस अड्डे के बारे में बैठक की. इस दौरान निर्देश दिए कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बस अड्डे के लिए दूसरी जगह तलाशी जाए.

Also Read- वाराणसी नगर निगम का अजब खेल – पहले भेजा नोटिस, विवाद होने पर हटाया

इसपर वहां मौजूद एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कहा कि जगह चिह्नित करने का काम जल्द शुरू होगा. वहीं, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बसों के संचालन, सुविधाओं समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी.

कार्यदायी संस्था काम करेगी शुरू

वहीं गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि टेंडर के बाद अब कार्यदायी संस्था काम शुरू करेगी. बसों के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से जगह तलाशी जाएगी. इसके साथ ही बस स्टेशन से रोजाना 700 बसों का संचालन होता है. इनसे 45 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं. इनमें परिवहन निगम (वाराणसी परिक्षेत्र) की लगभग 525 बसें भी शामिल हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More