‘त्योहारों’ पर चार जोड़ी ट्रेनाें में लगेंगे अतिरिक्त कोच
पूर्वोत्तर रेलवे ने दुर्गापूजा से शुरू होने वाले त्योहारों को देखते हुए काठगोदाम, गाजीपुर, रक्सौल जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच (coaches) लगाने का फैसला लिया है।
त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेलवे प्रशासन दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी गाड़ियों में विभिन्न तिथियों को अस्थाई आधार पर एक-एक अतिरिक्त कोच लगाएगा।
एसी चेयरकार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा
उन्होंने कहा कि इस निर्णय के तहत 12040/12039 नई दिल्ली-काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस में नई दिल्ली से एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक एवं काठगोदाम से एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
read more : जसमीत नहीं तो अब कौन संभालेगा डेरा की कमान…
संजय ने कहा कि 22420/22419 आनंद विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में आनंद विहार टर्मिनस से दो सितंबर से 31 अक्टूबर, तक एवं गाजीपुर सिटी से तीन सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
छह सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी अतिरिक्त कोच
जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि 14008/14007 दिल्ली सरायरोहिल्ला-रक्सौल-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से पांच सितंबर से 31 अक्टूबर, तक एवं रक्सौल से छह सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
read more : जियोनी इंडिया ने ए1 लाइट लांच किया
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 14016/14015 दिल्ली सराय रोहिल्ला-रक्सौल-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक सितंबर से 29 अक्टूबर तक एवं रक्सौल से चार सितंबर से एक नवंबर तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)