हमें बताएं कौन पप्पू कौन असली फेकू :शत्रुघ्न सिन्हा
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी चौतरफा आलोचनाओं का शिकार हो रही है। इस हार पर दूसरी पार्टियां तो दूर, खुद बीजेपी के नेता ही उंगली उठा रहे हैं। पटना साहिब से बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है।
Sir ji !
Now please tell us who’s ‘Pappu’ and who’s turned out to be the real ‘Feku’!
Our own dashing, dynamic & of course charming @RahulGandhi once again and once for all has shown his charisma.
Sirji ‘Taali Captain ko to Gaali bhi captain ko‘!
Don’t you think Rahul Gandhi— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 12, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी को कांग्रेस ने शिकस्त दी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सरजी, अब कृपया हमें बताएं कि कौन पप्पू है और कौन असली फेकू बन गया है?’ शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बाद एक कई ट्वीट करके जहां एक ओर बीजेपी की खिंचाई की, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तारीफ की है ।
सरजी ताली कप्तान को गाली भी कप्तान को!
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट में राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘हमारे अपने डैशिंग, डाइनैमिक और चार्मिंग राहुल गांधी को और उन सभी को बधाई, जिन्होंने अपना करिश्मा दिखाया है। एक बार फिर से बधाई। सरजी ताली कप्तान को गाली भी कप्तान को!’
Also Read : योगी के भगवान की जात बताने का फायदा एसपी को मिला : अखिलेश
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘और उनकी मां जिन्हें आप लोगों ने कथित तौर पर ऐसे नाम से पुकारा जो असंवैधानिक, अनैतिक और गैरकानूनी है। आपने एक सबसे ज्यादा अपमानजनक शब्द विधवा का प्रयोग किया जो बड़ा मुद्दा बना। आपके इस बयान की निंदा की गई और निश्चित रूप से किसी ने भी इस बयान को अच्छा नहीं कहा।’
‘
सभी लोगों को इस अपेक्षित सफलता की बधाई
शत्रुघ्न सिन्हा ने तीसरे ट्वीट में लिखा, ‘हम दूरदर्शी राहुल गांधी की पूरी टीम को बधाई देते हैं जिसमें आरएस सुरजेवाला, प्रतिभाशाली शक्ति सिंह गोहिल, कानून के जानकार आरके आनंद और महान वफादार, अद्भुत इंसान तथा दोस्त केसी वेणुगोपाल और सभी लोगों को इस अपेक्षित सफलता की बधाई।’
बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट में लिखा कि बाहुबल, रुपयों की शक्ति और सूट-बूट वाली सरकार फेल हो गई। अधिकांश प्रमुख राज्यों में ईवीएम और उनकी मनी पावर, बाहुबल, सूट-बूट की सरकार होने के बाद वह फेल हो गई। उन्होंने यह भी लिखा कि उनके ये ट्वीट स्पोर्ट्सशिप की सही भावना में लिया जाना चाहिए। आखिरकार, हमारे विरोधी हमारे दुश्मन नहीं हैं बल्कि एक ही समाज और राष्ट्र से संबंधित हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)